फिगर दिखेगा ज्यादा स्लिम, फेस्टिवल सीजन में पहनें लाइटवेट 3 फैंसी शिफॉन साड़ियां

Published : Sep 02, 2025, 12:22 PM IST
fancy and latest chiffon sarees

सार

Fancy and Latest Chiffon Sarees: फेस्टिवल सीजन के लिए शिफॉन साड़ियां सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। सीक्वेंस, गोल्डन बॉर्डर, कटवर्क और जरदोजी वर्क वाली शिफॉन साड़ियां आपको एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देंगी।

Chiffon Sarees for Festival: अगर आपका वार्डरोब सिल्क की भारी सड़ियों से भरा हुआ है, तो अब इसमें कुछ बदलाव करने का समय आ गया है। फेस्टिवल सीजन में आप एक से बढ़कर एक वर्क वाली शिफॉन साड़ियां खरीद सकती हैं। शिफॉन साड़ियों में आपको कम वर्क से लगाकर ज्यादा वर्क तक मिल जाएगा। अगर आप हल्की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो सीक्वेंस से लेकर गोल्डन बॉर्डर तक की शिफॉन साड़ियां पसंद कर सकती हैं। आईए जानते हैं फेस्टिवल सीजन में कैसी शिफॉन साड़ियां पहनी जा सकती हैं।

एंटीक बॉर्डर शिफॉन साड़ी

एंटीक बॉर्डर से सजी से सजी शिफॉन साड़ी में इंडियन हेरिटेज लुक साफ तौर पर झलक रहा है। प्लेटिनम शिफॉन फैब्रिक में पिंक और पीच कलर का इस्तेमाल हुआ है। लाइट फैब्रिक की साड़ी का चौड़ा गोल्डन बॉर्डर इसे बेहद खास बना रहा है। किसी भी खास मौके के लिए आप गोल्डन बॉर्डर वाली शिफॉन साड़ी खरीद सकती हैं।

और पढ़ें: अनारकली से शॉर्ट लेंथ तक, अनंत चतुर्दशी के लिए चुनें 6 गोटापट्टी सूट डिजाइन

सीक्वेन पर्पल शिफॉन साड़ी

हल्की साड़ियां पहनना चाहते हैं, तो फेस्टिवल में आप खास तौर पर शिफॉन की लाइट वेट साड़ियां पहन सकती हैं। पर्पल कलर की साड़ी में सीक्वेन वर्क किया गया है, जो इसे खास बना रहा है। ऐसी साड़ी के साथ आप प्लेन ब्लाउज पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं। शिफॉन की साड़ी के बॉटम और पल्लू में हल्का वर्क इसे एलिगेंट लुक दे रहा है। कट दाना जल वर्क साड़ी को रिच बना रहा है।

इंट्रीकेट कटवर्क शिफॉन शेडेड साड़ी

जरूरी नहीं है कि आप शिफॉन में एक ही कलर की साड़ी पहनें। फेस्टिवल सीजन में आप शेडेड 2 कलर शिफॉन साड़ी भी खरीद सकती हैं। साड़ी में किया गया टिक्की और इंट्रीकेट वर्क इसे हैवी लुक दे रहा है। वहीं जरदोजी की डिटेलिंग पल्लू में बेहद खूबसूरत दिख रही है। आपको ऐसी साड़ियां 2000 के अंदर मिल जाएंगी।

और पढ़ें: देखते ही BF कर बैठेगा प्रपोज, पहनें तारा सुतारिया सी 8 साड़ी डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस
विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट