
Toner According To Skin: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए लोग एक नहीं बल्कि लाखों जतन करते हैं। चेहरे पर लगाने के लिए मार्केट में अनगिनत प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। अक्सर लोगों को यह समझने में समस्या होती है कि किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए अच्छा रहेगा और कौन-से प्रोडक्ट्स स्किन को हार्म पहुंचा सकते हैं। त्वचा की देखभाल के लिए क्लींजर, टोनर, सीरम, मॉइश्चराइजर, एसपीएफ क्रीम के साथ ही कई चीजें शामिल हैं। क्लीनिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल कितना सही है? अगर आपने मन में भी ये सवाल घूमता है तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।
टोनर एक वॉटर बेस्ड लिक्विड होता है जो क्लींजिंग के बाद चेहरे पर लगाया जाता है। टोनर का इस्तेमाल करने से त्वचा में बची हुई गंदगी, तेल या मेकअप के बच गए कण हट जाते हैं। टोनर त्वचा के पीएच को बैलेंस करता है।
स्किन टोनर की जरूरत त्वचा के प्रकार पर निर्भर करती है। कई बार आप ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं, जिनमें कुछ केमिकल कंपोजिशन पहले से मौजूद रहते हैं। क्लींजर के साथ सीरम या फेस मिस्ट अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको टोनर की जरूरत नहीं पड़ती। चेहरे में अगर मुंहासे या हाइपरपिगमेंटेशन है तो आपको टोनर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
और पढ़ें: Skin Care Hacks: नानी के 3 आसान स्किन हैक, क्लियर स्किन की देंगे गारंटी