Toner: त्वचा के लिए जरूरी होता है टोनर, स्किन टाइप के हिसाब से करें सलेक्शन

Published : Jul 22, 2025, 08:31 PM IST
 toner according to your skin type

सार

Toner: टोनर क्या होता है और स्किन पर कैसे काम करता है? जानिए किस टाइप की स्किन के लिए कौन-सा टोनर है बेस्ट और टोनर लगाने के सही तरीके।

Toner According To Skin: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए लोग एक नहीं बल्कि लाखों जतन करते हैं। चेहरे पर लगाने के लिए मार्केट में अनगिनत प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। अक्सर लोगों को यह समझने में समस्या होती है कि किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए अच्छा रहेगा और कौन-से प्रोडक्ट्स स्किन को हार्म पहुंचा सकते हैं। त्वचा की देखभाल के लिए क्लींजर, टोनर, सीरम, मॉइश्चराइजर, एसपीएफ क्रीम के साथ ही कई चीजें शामिल हैं। क्लीनिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल कितना सही है? अगर आपने मन में भी ये सवाल घूमता है तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। 

टोनर क्या है?

टोनर एक वॉटर बेस्ड लिक्विड होता है जो क्लींजिंग के बाद चेहरे पर लगाया जाता है। टोनर का इस्तेमाल करने से त्वचा में बची हुई गंदगी, तेल या मेकअप के बच गए कण हट जाते हैं। टोनर त्वचा के पीएच को बैलेंस करता है।

स्किन के लिए टोनर क्यों होता है जरूरी?

  • हाइलूरोनिक जैसे हाइड्रेटिंग एलिमेंट से बना स्किन टोनर स्किन को नमी प्रदान करने का काम करता है। ग्लिसरीन, गुलाब जल, या हाइलूरोनिक युक्त टोनर इस्तेमाल कर त्वचा को शुष्क होने से बचाया जा सकता है।
  • स्किन को एक्सफोलिएट करने और चमकदार बनाने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। टोनर स्किन के छोटे छेदों को भी कम करता है और मुंहासे घटाता है।
  •  जब टोनर लगाने के बाद जो मॉइश्चराइजर लगाया जाता है तो यह बेहतर ढंग से अब्जॉर्ब होता है।

क्या हर किसी को होती है स्किन टोनर की जरूरत?

स्किन टोनर की जरूरत त्वचा के प्रकार पर निर्भर करती है। कई बार आप ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं, जिनमें कुछ केमिकल कंपोजिशन पहले से मौजूद रहते हैं। क्लींजर के साथ सीरम या फेस मिस्ट अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको टोनर की जरूरत नहीं पड़ती। चेहरे में अगर मुंहासे या हाइपरपिगमेंटेशन है तो आपको टोनर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

  •  अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो सैलिसिलिक एसिड युक्त टोनर चुनें।
  •  जिनकी त्वचा शुष्क यानी की सूखी होती है उन्हें गुलाब जल, हाइलूरोनिक, एलोवेरा युक्त टोनर चुनना चाहिए।
  •  सेंसिटिव त्वचा के लिए कैलामाइन, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट वाला स्किन टोनर चुनें। 
  • अगर आपकी अनइवन स्किन टोन है तो ग्लाइकोलिक या लैक्टिक एसिड जैसे टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़ें: Skin Care Hacks: नानी के 3 आसान स्किन हैक, क्लियर स्किन की देंगे गारंटी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Session में MPs का फैशन जलवा: प्रियंका गांधी से लेकर चिराग पासवान तक दिखें स्टाइलिश लुक में
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन