Hina Khan Blouse: बिना सोने के चमकेंगे खूब, चुनें हिना खान से फैंसी ब्लाउज डिजाइन

Published : Jul 22, 2025, 04:01 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 04:04 PM IST
Blouse Design idea from actress Hina Khan

सार

Hina Khan Fancy Blouse Design: सावन के लिए हिना खान के वार्डरोब से पाएं लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन आइडिया। डीप वी नेकलाइन, गोटापट्टी वर्क और सीक्वेन डिटेलिंग के साथ बनाएं स्टाइलिश साड़ी लुक।

सावन के महीने में बिना गोल्ड पहने भी आप खूब चमक सकती हैं। आजकल गोल्डन ब्लाउज डिजाइन का चलन सेलेब्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। आप चाहे साड़ी पहनें या लहंगा, गोल्डन वर्क से लगाकर गोल्डन कलर के ब्लाउज डिजाइन खूब पसंद किए जा रहे हैं। आईए जानते हैं एक्ट्रेस हिना खान के वार्डरोब से कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन के बारे में, जिसमें गोल्डन की झलक आपको जरूर दिख जाएगी।

गोल्डन जरी ब्लाउज डिजाइन 

सिल्क की ग्रीन-पिंक साड़ी के साथ हिना खान का गोल्डन जरी वाला ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। ब्लाउज नेकलाइन के बजाय स्लीव में फ्लोरल जरी वर्क किया गया है। आप स्लीव्स में गोल्डन वर्क वाले ब्लाउज को 1000 रु के अंदर खरीद सकती हैं। 

लहंगे संग गोल्डन ब्लाउज 

हिना खान ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर की है जिसमें वो गोल्डन ऑलिव लहंगे संग गोल्डन ब्लाउज पहनी दिख रही हैं। लहंगे का ऑलिव ग्रीन कलर और उसमें किया गया महीन सीक्वेन और जरी वर्क इसे खास बना रहा है। हिना खान ने लहंगे से मैच करता हुआ मिरर और सीक्विन वर्क वाला गोल्डन ब्लाउज पहना है। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज सिंपल और सोबर लुक दे रहा है। आप भी सावन में सिंपल साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं। 

डीपनेकलाइन पर्पल गोटापट्टी ब्लाउज डिजाइन

आप हिना खान की तरह डीप वीनेकलाइन वाले फैंसी ब्लाउज भी सावन के लिए चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के नेकलाइन में गोटापट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही गोल्डन सीक्वेन और स्लीव्स के बॉर्डर में इस्तेमाल की गई गोल्डन पट्टी इसे खास बना रही है। आप चाहे तो लाइट पर्पल साड़ी के साथ बेबी पिंक गोटापट्टी ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। 

और पढ़ें: Anarkali Suit Designs: 2K में परफेक्ट अनारकली सूट, रक्षाबंधन के लिए बेस्ट डिजाइंस चुनें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Session में MPs का फैशन जलवा: प्रियंका गांधी से लेकर चिराग पासवान तक दिखें स्टाइलिश लुक में
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन