Skin Care Hacks: नानी के 3 आसान स्किन हैक, क्लियर स्किन की देंगे गारंटी

Published : Jul 22, 2025, 02:55 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 03:20 PM IST
skin care routine in tamil

सार

Clear Skin Home Remedies: दानी-नानी के घरेलू उपायों में कोई केमिकल नहीं होता है। ये स्किन की अंदरूनी लेयर को साफ कर उसकी नेचुरल हेल्थ को रीस्टोर करते हैं। यहां जानें स्किनकेयर के 3 हैक्स।

हमारी नानी-दादी के घरेलू नुस्खे कभी भी पुराने नहीं पड़ते। जहां आज महंगे फेस सीरम, एक्टिव सीलिंग क्रीम और केमिकल पील्स स्किन केयर का पार्ट बन गए हैं, वहीं नानी के ये घरेलू हैक न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि आपके चेहरे को बिना किसी साइड इफेक्ट के नैचुरल ग्लो भी देते हैं। यहां हम शेयर कर रहे हैं नानी के 3 ऐसे आसान स्किन केयर हैक, जिन्हें रोजमर्रा में अपनाकर आप महीनेभर में पिंपल्स, दाग-धब्बे और रफनेस से छुटकारा पा सकती हैं।

बेसन, हल्दी और दूध का उबटन पैक

आप सप्ताह में 2-3 बार बेसन, हल्दी और दूध का उबटन लगा सकती हैं। इससे चेहरे पर कोई दाग नहीं रहेगा। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन लें, 1 चुटकी हल्दी मिलाएं और जरूरत के अनुसार कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लें। अब साफ चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे धो लें।

  • बेसन स्किन को क्लीन और डेड स्किन हटाने में मदद करता है
  • हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो पिंपल्स कम करती हैं
  • दूध स्किन को मॉइस्चराइज कर नमी लौटाता है

और पढ़ें - 30 में नहीं दिखेंगी 50+जैसी बूढ़ी,चेहरे की झुर्रियां दूर करने के उपाय

नाइट स्किन केयर में यूज करें गुलाबजल 

रात को सोने से पहले आप गुलाबजल से चेहरा पोंछ सकती हैं। इससे चेहरे की गंदगी हटेगी और स्किन ठंडी रहेगी। सबसे पहले कॉटन बॉल को गुलाबजल में डुबोकर पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से पोंछें। इसे वाइप की तरह यूज करें, ताकि दिनभर की धूल-मिट्टी और पसीने की परत हट जाए। इसे वॉटर-बेस्ड टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

  • पोर्स डीप क्लीन होते हैं
  • स्किन टोन इवन होती है
  • स्किन ठंडी और फ्रेश फील करती है

और पढ़ें - चेहरे पर निखार चाहिए? ₹10 का ये फेसपैक कर देगा कमाल

पिंपल्स के लिए नीम के पत्तों का पानी

अब अगर आपके चेहरे पर लगातार पिंपल और एक्ने आते हैं तो नीम के पत्ते उबालकर उसका पानी लगा सकती हैं। इससे मुंहासे आस-पास भी नहीं आएंगे। इसके लिए मुट्ठीभर नीम के पत्ते धोकर 1 लीटर पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए, ठंडा कर छान लें। रोज नहाने से पहले रुई से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। आप चाहें तो इसे पानी में मिलाकर नहा भी सकती हैं। 

  • एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स और रैशेज को कम करते हैं
  • स्किन इन्फेक्शन से बचाते हैं
  • स्किन पर नेचुरल ग्लो लाते हैं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर