
हमारी नानी-दादी के घरेलू नुस्खे कभी भी पुराने नहीं पड़ते। जहां आज महंगे फेस सीरम, एक्टिव सीलिंग क्रीम और केमिकल पील्स स्किन केयर का पार्ट बन गए हैं, वहीं नानी के ये घरेलू हैक न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि आपके चेहरे को बिना किसी साइड इफेक्ट के नैचुरल ग्लो भी देते हैं। यहां हम शेयर कर रहे हैं नानी के 3 ऐसे आसान स्किन केयर हैक, जिन्हें रोजमर्रा में अपनाकर आप महीनेभर में पिंपल्स, दाग-धब्बे और रफनेस से छुटकारा पा सकती हैं।
आप सप्ताह में 2-3 बार बेसन, हल्दी और दूध का उबटन लगा सकती हैं। इससे चेहरे पर कोई दाग नहीं रहेगा। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन लें, 1 चुटकी हल्दी मिलाएं और जरूरत के अनुसार कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लें। अब साफ चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे धो लें।
और पढ़ें - 30 में नहीं दिखेंगी 50+जैसी बूढ़ी,चेहरे की झुर्रियां दूर करने के उपाय
रात को सोने से पहले आप गुलाबजल से चेहरा पोंछ सकती हैं। इससे चेहरे की गंदगी हटेगी और स्किन ठंडी रहेगी। सबसे पहले कॉटन बॉल को गुलाबजल में डुबोकर पूरे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से पोंछें। इसे वाइप की तरह यूज करें, ताकि दिनभर की धूल-मिट्टी और पसीने की परत हट जाए। इसे वॉटर-बेस्ड टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
और पढ़ें - चेहरे पर निखार चाहिए? ₹10 का ये फेसपैक कर देगा कमाल
अब अगर आपके चेहरे पर लगातार पिंपल और एक्ने आते हैं तो नीम के पत्ते उबालकर उसका पानी लगा सकती हैं। इससे मुंहासे आस-पास भी नहीं आएंगे। इसके लिए मुट्ठीभर नीम के पत्ते धोकर 1 लीटर पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए, ठंडा कर छान लें। रोज नहाने से पहले रुई से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। आप चाहें तो इसे पानी में मिलाकर नहा भी सकती हैं।