Anarkali Suit Designs: 2K में परफेक्ट अनारकली सूट, रक्षाबंधन के लिए बेस्ट डिजाइंस चुनें

Published : Jul 22, 2025, 12:39 PM IST
anarkali suit design

सार

Anarkali Suit Designs: 9 अगस्त को इस बार रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस बार आप अनारकली सूट पहनकर भाई को राखी बांध सकती हैं। यहां पर हम अनारकली सूट के कुछ डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप 2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

Salwar Suit Designs: रक्षाबंधन का त्योहार करीब है और बहनें शॉपिंग में जुट गई हैं। भाई के लिए राखी खरीदने के साथ-साथ वे अपने लिए खास आउटफिट्स भी चुन रही हैं। अगर आप इस बार सूट पहनने का सोच रही हैं, तो अनारकली सूट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। बाजार में इसकी ढेरों वैराइटी मौजूद हैं, जिन्हें पहनकर आप ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं। तो चलिए, हम आपको दिखाते हैं कुछ खूबसूरत अनारकली सूट डिजाइंस।

प्लेन अनारकली सूट विद गोटापट्टी

अगर आपको प्रिंटेड अनारकली सूट पसंद नहीं हैं, तो आप प्लेन अनारकली सूट का विकल्प चुन सकती हैं। इन दिनों बॉर्डर पर लेस या गोटापट्टी डिजाइन का चलन काफी जोरों पर है। ऑरेंज के अलावा आप अपनी पसंद के किसी भी कलर में ये सूट ले सकती हैं। कीमत की बात करें तो मार्केट या ऑनलाइन साइट्स पर ये अनारकली सूट आपको ₹2000 से कम में आसानी से मिल जाएंगे।

रेड कलर की प्रिटेंड अनारकली सूट

अगर इस रक्षाबंधन आप हैवी लुक चाहती हैं तो रेड कलर का प्रिंटेड अनारकली सूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वी-नेक और बॉर्डर पर लेस डिटेलिंग इसे खास बनाती है। चाहें तो आप फैब्रिक लेकर टेलर से इसे कस्टमाइज़ भी करवा सकती हैं।

और पढ़ें:Green Bangle Set: हरियाली तीज में आपकी हरी चूड़ियां दिखेगी सबसे अलग और सुंदर, देखें लेटेस्ट डिजाइन

क्रश्ड अनारकली सूट

लॉन्ग सूट की बजाय आप नी-लेंथ क्रश्ड अनारकली सूट चुन सकती हैं। डीप राउंड या स्क्वायर नेकलाइन के साथ ये डिज़ाइन बेहद आकर्षक लगते हैं। इसे किसी भी त्योहार या खास मौके पर पहनकर आप स्मार्ट और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

ग्रीन अनारकली सूट

बारिश के मौसम में ग्रीन कलर पहनना मानो खुद को हरियाली से जोड़ना है। अगर आपके पास ग्रीन अनारकली सूट नहीं है, तो यहां दिए गए डिज़ाइंस देखकर अपनी पसंद का सूट चुन सकती हैं।

घेरेदार अनारकली सूट

अगर आपको ज्यादा कली वाला घेरेदार अनारकली सूट पसंद है, तो रेड या पर्पल कलर में जरूर ट्राई करें। बॉटम में पजामी की जगह स्कर्ट जोड़कर आप एक यूनिक और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

स्लीवलेस बूटीदार अनारकली सूट

लाइट फैब्रिक से बना यह अनारकली सूट इतना खूबसूरत है कि लड़कियों का मन इसे देखते ही खरीदने को हो जाएगा। स्लीवलेस शॉर्ट अनारकली के साथ स्टाइलिश घेरेदार स्कर्ट जोड़ी गई है। सूट पर लगी गोल्डन लेस इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है।

इसे भी पढ़ें:राखी में भारी भरकम छोड़ पहनें हल्की ऑर्गेंजा साड़ी, भाभी करेंगी खूब तारीफ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर