
रक्षाबंधन के लिए अगर अभी तक आपने एथनिक लुक डिसाइड नहीं किया है तो आप लाइट और फैशनेबल साड़ियां चुन सकती हैं। ऑनलाइन से लेकर मार्केट तक में ऑर्गेंजा साड़ियों की धूम मची हुई है। आप 1500 रु के अंदर तक में डिफरेंट कलर से लेकर पैटर्न तक की साड़ियां खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं रक्षाबंधन के लिए कुछ फैंसी ऑर्गेंजा साड़ियों के डिजाइन के बारे में।
कैटरीना कैफ ने पिंक कलर की खूबसूरत हल्की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। साड़ी में भारी वर्क नहीं है फिर भी देखने में काफी सोबर लग रही है। साड़ी के साथ मजेंटा पिंक वेलवेट ब्लाउज और कुंदन के कंगन एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक को फैंसी दिखा रहे हैं। आप भी रक्षाबंधन के लिए ऐसी साड़ियां 2 हजार के अंदर की कीमत में खरीद सकती हैं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी पहनना न भूलें।
सोबर लुक वाली ऑर्गेंजा साड़ी खरीदनी है तो आप जरी वर्क या एंब्रॉयडरी वर्क छोड़कर पेंटेड ऑर्गेंजा साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ियों में हाथ से फ्लोरल डिजाइन बनाई जाती है, जो कि दिखने में काफी खूबसूरत लगती है। साड़ी के साथ आप स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहन कर बेहद खूबसूरत दिखेंगी। फ्लोरल पेंटेड सिल्क ऑर्गेंजा साड़ियां आपको डेढ़ हजार रुपए के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगी। रक्षाबंधन में भाई ऐसी साड़ी बहन को गिफ्ट भी कर सकता है।
हल्की साड़ियों में भी अगर आपको चमक चाहिए तो आप जरदोजी वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी खरीद सकते हैं। ऐसी साड़ियों के बॉर्डर में खूबसूरत फ्लोरल-लीफ जरदोजी वर्क होता है जो कि दिखने में काफी फैंसी लगता है। किसी खास पार्टी से लेकर त्योहार तक में आप ऐसी साड़ियां आसानी से पहन सकती हैं।पर्पल साड़ी के साथ डार्क पर्पल ब्लाउज पहनें जो कि बेहद खूबसूरत दिखेगा।
कट आउट बॉर्डर वाली ऑर्गेंजा साड़ियां रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ऐसी साड़ियों में आपको हल्के से लेकर ज्यादा एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा। ग्रीन कलर की साड़ी में फ्लोरल डिजाइन है, जिस पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। साड़ी में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क इसे बेहद खूबसूरत बना रहा है। आप ऐसी साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनने के बजाय लेस वाला डीप नेक ब्लाउज ट्राई करके देखें।
और पढ़ें: Anarkali suit: 1500 में तैयार हो जाएगा घेरदार अनारकली सूट, सावन में दिखाएं खूबसूरत अदाएं