Anarkali suit: 1500 में तैयार हो जाएगा घेरदार अनारकली सूट, सावन में दिखाएं खूबसूरत अदाएं

Published : Jul 21, 2025, 07:58 PM IST
anarkali suit design

सार

Anarkali Suit Design: सावन में स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दिखने के लिए कम बजट में अनारकली सूट कैसे पहनें? पुरानी साड़ी से सूट बनवाएं या सस्ते फैब्रिक से गोटा-पट्टी वाला डिजाइन ट्राई करें।

सावन में खूबसूरत अदाएं दिखाने के लिए आप हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी पहनने के बजाय अनारकली सूट के डिफरेंट डिजाइन चुन सकती हैं। वैसे तो आपको मार्केट में 2 हजार से ज्यादा के अनारकली सूट मिल जाएंगे लेकिन आप पसंद के हिसाब से फैब्रिक खरीदें और अनारकली सूट बनवा लें। सावन में खास दिखना है तो कम दाम में ज्यादा फैशनेबल दिखें और तारीफे पाएं। 

मां की सिल्क साड़ी से बनवाएं फ्लोर लेंथ लहंगा

सावन में अनारकली सूट पहनना चाहती हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना है तो आप अपनी मां के पुरानी सिल्क साड़ी से अनारकली सूट बनवा सकती हैं। अनारकली सूट बनवाने के लिए आपको उसके मैचिंग का या कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा अलग से खरीदना पड़ेगा। टेलर से कहकर आप चाहे तो अनारकली सूट के बॉटम में बॉर्डर लगवा सकती हैं जिससे कि आपका अनारकली सूट बेहद खूबसूरत दिखाई देगा। सूट हजार से 1500 रु में टेलर आपको सिल के दे देगा।

जॉर्जेट अनारकली सूट

आप जॉर्जेट अनारकली सूट 1500 रु की कम कीमत में आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं। ऐसे सूट में आपको वाइब्रेंट कलर आसानी से मिल जाएंगे। सूट में आप गोटापट्टी वर्क चूज कर सकती हैं ताकि दिखने में सूट खास लगे। तो सावन में बिना किसी हिचक के बजट के अंदर सूट खरीदकर पहनें।  

डीपनेक वाले ग्रीन अनारकली सूट

सावन का महीना बिना हरे कपड़ों के अधूरा रहता है। अगर आपने सावन के महीने में हरे रंग का सूट नहीं पहना है तो आप हजार से ₹1200 का फैब्रिक लेकर सुंदर सा सूट सिलवा सकती हैं। ऐसा करने से आपको अनारकली सूट काफी सस्ता भी पड़ेगा और सावन में हरा रंग जमा देगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड