
ऑफिस के लिए अगर आप डार्क कलर के लिपस्टिक शेड चुनती हैं तो यकीन मानिए आपका ओवरऑल लुक खराब दिखेगा। डार्क कलर लिपिस्टिक बहुत लाउड दिखती हैं और ऑफिस में ओवर मेकअप लुक का कारण बन सकती हैं। ऑफिस के लिए आपको लाइट से लगाकर न्यूड कलर के लिपिस्टिक शेड चुनने चाहिए जिससे कि आपका लुक और मेकअप परफेक्ट दिखे। आइए जानते हैं ऑफिस के लिए कुछ परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स के बारे में।
पीच कलर की लिपिस्टिक लगाकर आप हल्के मेकअप में भी परफेक्ट दिख सकती हैं। लाइट मेकअप के साथ पीच कलर लिपिस्टिक को न सिर्फ ऑफिस बल्कि आउटिंग के लिए भी चुना जा सकता है। आपको पीच कलर लिपिस्टिक में भी हल्के और डार्क शेड मिल जाएंगे।
आप ऑफिस के लिए बैंगनी-गुलाबी लिपिस्टिक के लाइट शेड 300 रु के अंदर खरीद सकती हैं। लिपिस्टिक में डार्क शेड खरीदने से बचे। आप ऑफिस में एथनिक लुक में जाएं या फिर कोर्ट या पेंट पहन कर, लाइट शेड की लिपस्टिक शेड सभी ड्रेस में परफेक्ट मैच देंगे। जब भी लिपस्टिक खरीदें तो एक बार टेस्टर से ट्राई करके जरूर देखें। कई बार सिर्फ लिपिस्टिक का कलर देखकर उसकी शेड का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। आप हाथों में लगाकर लिपस्टिक का कलर चेक कर सकती है ताकि गलती से भी डार्क शेड लिपस्टिक ना खरीद लाएं।
और पढ़ें: Mehndi Cone DIY: मेहंदी कोन बनाने के 3 हैक्स, बिना खर्चे के एक चीज डालना ना भूलें
लिपिस्टिक न सिर्फ लिप्स को मॉइश्चराइज करने के लिए यूज की जा सकती है बल्कि लिप्स को आकर्षक कलर भी देती है। आपको ऑफिस के लिए न्यूड लिपिस्टिक शेड्स भी चुन सकती हैं। न्यूड लिपस्टिक में भी 10 से ज्यादा डिफरेंट शेड मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से न्यूड कलर लिपस्टिक का सेट चुनें और ऑफिस के लिए बदल-बदल कर रंग इस्तेमाल करें।
और पढ़ें: Monsoon Hair Care Tips:फ्रिजी बालों के लिए बनाएं 5 DIY हेयर मास्क