Banarasi Saree Designs: शादी के बाद क्लोसेट में जरूर शामिल करें ये 5 बनारसी साड़ियां, हर ओकेजन पर दिखेंगी परफेक्ट

Published : Jul 21, 2025, 02:33 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 02:34 PM IST
Banarasi Saree Designs

सार

Banarasi Saree Designs For Bride:यहां हम आपको टॉप 5 बनारसी साड़ी डिजाइनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप न सिर्फ अपनी ट्रेडिशनल जड़ों से जुड़ेंगी, बल्कि बेहद खूबसूरत भी नजर आएंगी। ये साड़ियां हर खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं। 

Banarasi Saree Fashion:बनारसी साड़ी इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में शान और रॉयल्टी की पहचान मानी जाती है। यह साड़ी बारीक कढ़ाई, जरी, रेशमी कपड़े और खूबसूरत डिजाइन के लिए फेमस हैं। यूपी के बनारस शहर में बनने वाली यह साड़ी पूरी दुनिया में पहचान बना चुकी है। दुल्हन से लेकर सेलिब्रिटीज तक खास मौकों पर पहनना पसंद करते हैं। इसकी खूबसूरती, वजनदार लुक और रिच फैब्रिक इसे हर महिला की वार्डरोब का क्लासिक हिस्सा बनाने में हेल्प करती हैं। यहां पर हम आपको 5 डिजाइंस के बनारसी साड़ी के बारे में बताएंगे जिसे न्यूली ब्राइड अपने क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं।

जंगला बनारसी साड़ी (Jangla Banarasi Saree)

जंगला बनारसी साड़ी प्राचीन डिजाइनों में से एक है। साड़ी पर जंगल जैसे झाड़ीदार पैटर्न बनाए जाते हैं। जरी का सुंदर काम किया गया होता है। नीता अंबानी भी बनारसी साड़ी की शौकीन हैं। एक इवेंट में उन्हें ब्लैक एंड ब्राउन कलर की जंगला बनारसी साड़ी पहने देखा गया था। खास ओकेजन पर आप जंगला बनारसी साड़ी कैरी करके रॉयल लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Bridal Yellow Gold Mangalsutra: शादी में पहनाएं येलो गोल्ड ब्राइडल मंगलसूत्र, बहुरानी होगी दीवानी

बूटीदार बनारसी साड़ी (Buti Banarasi Saree)

इसमें पूरे साड़ी पर छोटे-बड़े 'बुटी' यानी मोटिफ्स सुनहरे या रेशम धागों से बनाए जाते हैं। फेमस बुटी जैसे अंगूर बिंदु, अशरफी बुटी शामिल होते हैं। इसे गंगा जमुना नाम की ब्रोकेड तकनीक से बुना जाता है। इस साड़ी का फैब्रिक थोड़ा लाइटवेट होता है।

तनचोई बनारसी साड़ी (Tanchoi Banarasi Saree)

इस साड़ी में रेशम धागों से जामदानी स्टाइल पैटर्न तैयार किए जाते हैं। पल्लू और बॉर्डर पर बड़े पैस्ले एवं क्रॉस-क्रॉस डिजाइन बनाए जाते हैं। इसका टेक्सचर सांटिन जैसा मुलायम होता है। फेस्टिव सीजन के लिए यह परफेक्ट होता है।

इसे भी पढ़ें:Light Padded Blouse: कवरेज फुल-कीमत कम, चुनें लाइट पैडेड ब्लाउज डिजाइन

कटवर्क बनारसी साड़ी (Cutwork Banarasi Saree)

कटवर्क बनारसी साड़ी में कपड़े के कुछ हिस्सों को कटवर्क करके उसमें जरी या फिर हल्काकलरफुल धागा डालकर ट्रेडिशनल बुटी पैटर्न बनाया जाता है। चमेली, गेंदा,प्लांट के डिजाइन बनाए जाते हैं। यह डिजाइन लाइटवेट और क्लासिक होता है। हालांकि कट वर्क बनारसी साड़ी के दाम थोड़े कम होते हैं।

टिशू बनारसी साड़ी (Tissue Banarasi Saree)

टिशू बनारसी साड़ी तो आज के दौर में यंग गर्ल को काफी पसंद है। इसे गोल्डन फैब्रिक भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी बुनाई में सिल्क और मेटालिक जरी कॉम्बिनेशन होता है। यह बेहद पतली, चमकदार और रॉयल दिखने वाली साड़ी होती है। इस साड़ी में डिजाइन बहुत कम बनाए जाते हैं, क्योंकि प्लेन में यही यह काफी ग्रेसफुल लगता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर