Light Padded Blouse: कवरेज फुल-कीमत कम, चुनें लाइट पैडेड ब्लाउज डिजाइन

Published : Jul 21, 2025, 01:30 PM IST
Light Padded Blouse Designs Ideas for Girls

सार

Deep Neck Light Padded Blouse: अगर आप भी अपने ब्लाउज कलेक्शन में कुछ नए और कम्फर्टेबल डिजाइन जोड़ना चाहती हैं, तो लाइट पैडेड ब्लाउज जरूर ट्राई करें। ये आपको फुल कवरेज, अच्छा फिट और कम दाम में बेस्ट लुक देगा।

हर महिला चाहती है कि उसका ब्लाउज कम्फर्टेबल भी हो और परफेक्ट कवरेज भी दे। लेकिन हेवी पैडेड ब्लाउज कई बार असहज और गर्मियों में परेशान करने वाला हो सकता है। ऐसे में लाइट पैडेड ब्लाउज डिज़ाइन बेस्ट ऑप्शन है। ये बजट में भी आता है और स्मार्ट लुक भी देता है। आइए जानते हैं लाइट पैडेड ब्लाउज के कुछ बेहतरीन डिज़ाइंस जिन्हें आप अपनी साड़ियों और लहंगों के साथ आसानी से पहन सकती हैं।

सिंगल लाइन पैडिंग ब्लाउज 

इस तरह के ब्लाउज में सिर्फ हल्की सी सिंगल लेयर पैडिंग होती है, जिससे ये ब्रा की जरूरत को भी खत्म कर देता है और ब्लाउज लाइन का आउटलाइन भी नहीं दिखता। ये खासकर लाइट वेट साड़ियों और कॉटन सिल्क साड़ियों के साथ शानदार लगता है।

और पढ़ें -  राखी के लिए 7 बैक हैंड मेहंदी, हर भाभी और बहन के लिए परफेक्ट

सॉफ्ट कप पैडेड ब्लाउज 

इसमें इस्तेमाल होने वाला कप बेहद सॉफ्ट होता है, जिससे आपकी स्किन को कोई दिक्कत नहीं होती। अगर आप लॉन्ग आवर फंक्शन या ऑफिस पार्टी के लिए पहनना चाहती हैं, तो ये बेस्ट है।

डीप नेक लाइट पैडेड ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक ब्लाउज पहनना चाहती हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौनसा पैड यूज करें? डीप नेक लाइट पैडेड ब्लाउज आपकी समस्या का हल है। इसमें हल्की पैडिंग होती है, जिससे शेप भी अच्छा आता है और ओवरबोर्ड लुक भी नहीं दिखता।

और पढ़ें - डेली वियर साड़ी से बनाएं 5 डिजाइनर ड्रेस, मॉडर्न लुक करेगा इंप्रेस

स्लीवलेस लाइट पैडेड ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज में पैडिंग जरूरी मानी जाती है ताकि शेप और कवरेज बना रहे। लेकिन हेवी पैडिंग गर्मियों में परेशान कर सकती है। ऐसे में लाइट पैडेड स्लीवलेस ब्लाउज पहनें, जिससे आपको स्टाइल भी मिलेगा और कंफर्ट भी।

नेट लाइट पैडेड ब्लाउज डिजाइन

अगर आप पार्टी वियर लुक चाहती हैं तो नेट लाइट पैडेड ब्लाउज जरूर ट्राई करें। इसमें नेट फैब्रिक के साथ अंदर हल्की पैडिंग रहती है, जिससे नेट के ट्रांसपेरेंसी लुक के बावजूद कवरेज बना रहता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों कहा जाता है 'X-MAS'? 25 दिसंबर को ही क्यों मनाते हैं क्रिसमस?
बालों से आएगी खुशबू संग स्टाइल, Rose गजरा से बनाएं 7 हेयरस्टाइल