Anarkali Suit Design: सावन में स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दिखने के लिए कम बजट में अनारकली सूट कैसे पहनें? पुरानी साड़ी से सूट बनवाएं या सस्ते फैब्रिक से गोटा-पट्टी वाला डिजाइन ट्राई करें।

सावन में खूबसूरत अदाएं दिखाने के लिए आप हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी पहनने के बजाय अनारकली सूट के डिफरेंट डिजाइन चुन सकती हैं। वैसे तो आपको मार्केट में 2 हजार से ज्यादा के अनारकली सूट मिल जाएंगे लेकिन आप पसंद के हिसाब से फैब्रिक खरीदें और अनारकली सूट बनवा लें। सावन में खास दिखना है तो कम दाम में ज्यादा फैशनेबल दिखें और तारीफे पाएं। 

मां की सिल्क साड़ी से बनवाएं फ्लोर लेंथ लहंगा

View post on Instagram

सावन में अनारकली सूट पहनना चाहती हैं लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना है तो आप अपनी मां के पुरानी सिल्क साड़ी से अनारकली सूट बनवा सकती हैं। अनारकली सूट बनवाने के लिए आपको उसके मैचिंग का या कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा अलग से खरीदना पड़ेगा। टेलर से कहकर आप चाहे तो अनारकली सूट के बॉटम में बॉर्डर लगवा सकती हैं जिससे कि आपका अनारकली सूट बेहद खूबसूरत दिखाई देगा। सूट हजार से 1500 रु में टेलर आपको सिल के दे देगा।

जॉर्जेट अनारकली सूट

View post on Instagram

आप जॉर्जेट अनारकली सूट 1500 रु की कम कीमत में आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं। ऐसे सूट में आपको वाइब्रेंट कलर आसानी से मिल जाएंगे। सूट में आप गोटापट्टी वर्क चूज कर सकती हैं ताकि दिखने में सूट खास लगे। तो सावन में बिना किसी हिचक के बजट के अंदर सूट खरीदकर पहनें।

डीपनेक वाले ग्रीन अनारकली सूट

View post on Instagram

सावन का महीना बिना हरे कपड़ों के अधूरा रहता है। अगर आपने सावन के महीने में हरे रंग का सूट नहीं पहना है तो आप हजार से ₹1200 का फैब्रिक लेकर सुंदर सा सूट सिलवा सकती हैं। ऐसा करने से आपको अनारकली सूट काफी सस्ता भी पड़ेगा और सावन में हरा रंग जमा देगा।