रक्षाबंधन पर खास दिखना है? मीनाकारी झुमके, बाली और टॉप्स के नए डिज़ाइन देखें। ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए परफेक्ट!
रक्षा बंधन का त्यौहार आने वाला है, इस त्यौहार का इंतजार भाई-बहन को साल भर रहता है। सोशल मीडिया, रील और वीडियो-फोटोशूट के जमाने में अब लड़कियां सजने-संवरने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। आज के टाइम में फैशन इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो कर रही है। ऐसे में जब राखी का त्यौहार आने वाला है ही और लड़कियों ने अपने लिए साड़ी, सूट और मेकअप की शॉपिंग शुरू कर ही दी है, तो क्यों न आज हम भी उनकी शॉपिंग में मदद कर दें। जी हां आज हम आपके लिए इयररिंग की कुछ खास कलेक्शन लाए हैं, जो आपके दिल को छू लेगी। हम आपके साथ मीनाकारी जूलरी के बेहतरीन कलेक्शन शेयर करेंगे, जो इतने कमाल के हैं, कि इसे एक नजर में पसंद करेंगी, झुमका, चांदबाली, झुमका बाली और टॉप्स, स्टड समेत यहां इयररिंग की शानदार कलेक्शन आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
मीनाकारी इयररिंग्स की लेटेस्ट डिजाइन (Meenakari Earring Design)

मीनाकारी झुमका
रॉयल लग्जरी लुक चाहिए तो ये एक बेहतरीन डिजाइन है, तीन लेयर के झुमके के साथ इसमें खूबसूरत मीनाकारी का काम है। टॉप्स की जगह पर कैरी का डिजाइन बना है, जिसमें बहुत ही सुंदर मीनाकारी, कुंदन और मोतियों का काम हुआ है। ये डिजाइन बेहद शानदार और खूबसूरत है।
इसे भी पढ़ें- मॉडर्न से कुछ हटके चाहिए, तो सावन की हरी चूड़ियों के साथ पहनें हाथी मुंह कड़े के सुंदर डिजाइन
मीनाकारी बाली

मीनाकारी बाली की ये डिजाइन न सिर्फ राखी में पहनने के लिए है, बल्कि आप इसे एथनिक वियर के साथ कभी भी पहन सकती हैं। मीनाकारी बाली की इस खूबसूरत डिजाइन में छोटा सा मीनाकारी माला भी है, जिसमें असली मीनाकारी का काम हुआ है।
मीनाकारी टॉप्स इयररिंग

मीनाकारी टॉप्स इयररिंग्स की ये बेहतरीन डिजाइन देखने वाले बोलेंगे कहां से लिया ये सुंदर पीस। टॉप्स में मीनाकारी का शानदार काम और नीचे में लटका हुआ पर्ल इसे मॉर्डन लुक दे रहा है। मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों एक में चाहिए तो ये शानदार चीज आपके ही लिए है।
इसे भी पढ़ें- सावन में गोल्डन बिछिया और चांदी की पायल पहन पांव को दें कंट्रास्ट लुक, देखें फैंसी डिजाइन
मीनाकारी झुमका बाली

मीनाकारी झुमका बाली हर लड़की की पहली पसंद और आजकल की सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग इयररिंग। सूट, सलवार या फिर साड़ी के साथ मीनाकारी झुमका की ये डिजाइन इतनी ज्यादा पसंद की जाती है, कि इसे तीज-त्यौहारों के अलावा दूसरे इवेंट में भी महिलाएं बार बार पहनना पसंद करती हैं।
