सावन में हरी चूड़ियों के साथ हाथी मुंह कड़ा पहनकर पाएं रॉयल लुक। सिर्फ 50 रुपये में ये कड़ा आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगा। ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक के लिए परफेक्ट।
सावन का महीना शुरु हो गया है और महिलाओं ने हाथों में हरी-हरी चूड़ियां भी सजा ली है। ऐसे में सावन सुंदरी बनना है और कॉमन ग्रीन चूड़ी से हटके लुक चाहिए, तो पहनें रॉयल डिजाइन में हैवी हाथी कड़ा, जो 50 रुपये की कांच की चूड़ी को देगी सोने सी ज्यादा खूबसूरत और जानदार लुक। हाथी मुंह रॉयल कड़ा न सिर्फ राजस्थानी और ट्रेडिशनल लुक देता है, बल्कि ये हरी चूड़ी के साथ पहनने के बाद और भी ज्यादा शाही लगने लगता है। हरी चूड़ी के साथ ये बेस्ट कॉम्बिनेशन लुक है, जो सावन में आपको देगा ट्रेडिशनल+रॉयल लुक। बता दें कि हाथी के मुखाकृति वाले ये कड़े समृद्धि और शक्ति का प्रतीक है, जो भीड़ में भी आपके हाथ को डिफरेंट और ग्रेसफुल लुक देगा। सावन में हरी बांधनी, शिफॉन या फिर जॉर्जेट की साड़ी पहन रही हैं, तो कांच की हरी चूड़ी के साथ हाथी मुखाकृत वाले कड़े पहनें और बढ़ा लें हाथों की सुंदरता।
सावन के लिए हाथी मुखाकृत कड़ा डिजाइन (Elephant Kada Design For Sawan)

टेंपल स्टाइल हाथी मुंह कड़े
टेंपल स्टाइल में हाथी मुंह कड़े की ये डिजाइन बहुत शानदार है। हरी और लाल चूड़ी के साथ ये कंगन बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे आप कांच की चूड़ी पहनने के बाद आगे में डालें, ये हाथों को रॉयल लुक देगा।
स्टोन वर्क हाथी मुंह कड़े

स्टोन के कान वाले हाथी मुंह कड़े की ये डिजाइन भी बहुत खूबसूरत और क्लासी है। ट्रेडिशनल से कुछ अलग चाहिए तो ये डिजाइन आप जरूर ट्राई करें। इसमें हैवी जिक्रोन और स्टोन का काम है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ाता है।
सिल्वर हाथी मुंह कड़े

सिल्वर या फिर ऑक्सीडाइज हाथी मुंह कड़े की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर है। कम बजट में आने वाली इस कड़े को आप चांदी में भी बनवा सकते हैं। कांच की हरी चूड़ियां या फिर बिना कांच के चूड़ियों के इस पहन सकते हैं।
मीनाकारी हाथी मुंह कड़े

मीनाकारी पैटर्न में हाथी मुंह कड़े की ये डिजाइन रॉयल और एलिगेंट लगती है, इस तरह की डिजाइन दिखने में तो शानदार है ही साथ ही पहनने के बाद हाथों का रूप ही बदल जाएगा।
