Mrinal Thakur new dress: इस रक्षाबंधन पर पहनें मृणाल ठाकुर इंस्पायर्ड मॉडर्न ड्रेस। जानें एंब्रॉयडरी जैकेट, को-ऑर्ड सेट और स्कर्ट लुक से कैसे पाएं स्टाइलिश लुक।
9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। इस बार आप राखी के दौरान साड़ी या सूट पहनने के बजाय मॉडर्न ड्रेस पहनकर भाई को राखी बांध सकती हैं। अगर आपने अब तब ड्रेस नहीं खरीदी है तो आप ऑनलाइन ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं। आईए जानते हैं मृणाल ठाकुर की कुछ ड्रेस के बारे में, जिससे आइडिया लेकर आप रक्षाबंधन का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
पहनें एंब्रॉयडरी थ्री पीस को-ऑर्ड सेट

मृणाल ठाकुर ने फ्लोरल एंब्रॉयडरी थ्री पीस कोऑर्ड सेट पहना है। प्लाजो के साथ लॉन्ग श्रृग और टॉप उन्हें बेहद खूबसूरत दिख रहा है। लुक को पूरा करने के लिए ग्रीन कलर का फ्लावर डिजाइन वाला चोकर बेहद खास है। श्रृग में बॉर्डर की साइड लेस वर्क दिखाई पड़ रहा है जो कि वाकई बहुत खूबसूरत है। आप ऐसा सेट 2000 के अंदर ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
सीक्वेन एम्ब्रॉयडरी जैकेट संग पहनें प्लाजो
अगर आपके पास कोई प्लेन ब्लैक या वाइट कलर का प्लाजो रखा है तो आप उसके साथ क्रॉप टॉप और एंब्रॉयडरी जैकेट पहन कर भी अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। रक्षाबंधन में ऐसा रूप बेहद प्यारा लगेगा। ध्यान रखें इस बात का कि आपको प्लेन की जगह एंब्रॉयडरी जैकेट चुननी है जो कि आपकी खूबसूरत बढ़ाएगा। ऐसी ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी जरूर पहनें।
रक्षाबंधने के लिए फ्लेयर वाइट स्कर्ट लुक
आजकल मार्केट में एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर वाले लॉन्ग स्कर्ट भी आ रहे हैं जो दिखने में तो लहंगे जैसे होते हैं लेकिन वह होते स्कर्ट हैं। आप भी इंडो वेस्टर्न स्टाइल को फॉलो करते हुए रक्षाबंधन के दिन एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहन खुद को सजा सकती हैं। आप चाहे तो कम लेंथ वाली स्कर्ट भी पहन सकती हैं जो दिखनें में काफी फैंसी लगती है। रक्षाबंधन में नया लुक ट्राई करें और भाई से तारीफे पाएं।
और पढ़ें: गर्मियों के लिए बेस्ट आउटफिट है वन पीस ड्रेस, देखें नए डिजाइन
