Saiyaara नाम का जान लें मतलब, S लेटर से रखें बेटी के ऐसे 20 यूनिक नाम

Published : Jul 22, 2025, 11:58 AM IST
baby girl names

सार

Saiyaara: सैयारा मूवी इन दिनों चर्चा में है, लेकिन बहुत कम लोग इसका मतलब जानते हैं। उर्दू और अरबी जानने वाले इस नाम को पसंद करते हैं और अपनी बेटियों के लिए चुनते भी हैं। चलिए जानते हैं इसका मतलब और 'S' लेटर से 20 यूनिक बेबी गर्ल नेम।

Unique Name For Girls: 18 जुलाई 2025 को यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुई मूवी सैयारा (Saiyaara) ने रिलीज के साथ ही खूब सुर्खियां बटोरी। शानदार कमाई के साथ फिल्म में काम कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahaan Panday & Aneet Padda) भी चर्चा में हैं। इस बीच, लोग सैयारा नाम का मतलब जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस खूबसूरत नाम का मतलब बताएंगे और साथ ही ‘S’ अक्षर से शुरू होने वाले 20 यूनिक नाम भी सुझाएंगे, जो आप अपनी लाडली बेटी के लिए रख सकते हैं।

सैयारा का मतलब

सैयारा ((Sayyara / Sayyara) एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है गाड़ी, खासतौर पर कार को लेकर बोला जाता है। यह शब्द आमतौर पर इस्लामिक देशों में लग्जरी कार के लिए प्रयोग करते हैं। यह शब्द मूल रूप से ''सैर करने वाला या घूमने वाला' से बना है। इस शब्द का प्रयोग कुरान और अरबी कविताओं में भी किया गया है। जिसका मतलब अलग-अलग हैं। इसे ‘सुंदर स्त्री’ से भी जोड़कर यूज करते हैं। वहीं कुछ लोग 'तारों सी चमकने वाली' से जोड़ते हैं। इसके अलावा आकाश में घूमते हुए किसी तारे या ग्रह को लेकर भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:Parenting Tips: भूलकर भी माता-पिता को बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए ये 8 बातें

मूवी नेम के अलावा सैयारा शब्द का प्रयोग गाने में भी किया गया है। फिल्म एक था टाइगर का गाना “सैयारा… मैं सैयारा”-जिसमें "सैयारा" को एक तारों की तरह दूर चमकती आत्मा के तौर पर दिखाया गया। तो इस शब्द के मतलब कई हैं।

मुस्लिम समुदाय में अपनी बेटियों का नाम सैयारा रखते हैं। जो सुनने में बहुत ही अच्छा लगता है। तो चलिए बताते हैं S लेटर से 20 यूनिक गर्ल्स नेम।

  1. सैयारा – सितारा, चमकता हुआ तारा (अरबी मूल)
  2. शारवाणी – दुर्गा का नाम
  3. सान्विका – देवी लक्ष्मी का एक रूप
  4. सृष्टि – संसार, रचना
  5. समायरा – सुंदरता, पवित्रता
  6. शार्विका – देवी दुर्गा
  7. सुहानी– प्यारी, मनमोहक
  8.  सिद्धि – सफलता, उपलब्धि
  9. साइशा – जीवन, एक सार्थक जीवन
  10. स्वरा – संगीत, आवाज़
  11. सितारा – तारा, चमक
  12. सियारा – पवित्र, शुभ
  13. स्मृति – याद, स्मरण
  14. सुहैला – उजली रात, चांदनी (अरबी मूल)
  15. सार्विका – सर्वव्यापी, सबका
  16. सांची – सच्चाई, पवित्रता
  17. सियाना – समझदार, ज्ञानी
  18. स्वस्तिका– शुभकामना, मंगल
  19. सजल – भीगी हुई, कोमल
  20. सांविका – देवी लक्ष्मी का एक और नाम

और पढें:Gold Bracelet Designs: राखी पर बहन को दें 8 ग्राम गोल्ड ब्रेसलेट का तोहफा, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस
विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट