
सफेद कपड़े पहनने का अलग ही कॉन्फिडेंस होता है। चाहे स्कूल की शर्ट हो, ऑफिस का कुर्ता या शादी-ब्याह का सफेद दुपट्टा, ये हर मौके पर ग्रेसफुल और क्लासी लगते हैं। लेकिन इन्हें नया जैसा बनाए रखना आसान नहीं होता। कुछ ही वॉश के बाद इनमें पीला पन, पसीने के दाग या डलनेस आने लगती है। अगर आप भी हर वॉश पर ये सोचती हैं कि काश कपड़े फिर से वैसे ही चमकते जैसे खरीदे थे, तो ये देसी नुस्खे कमाल कर सकते हैं। जानें सफेद कपड़े धोते समय क्या डालें, कि वो हर बार नए जैसे नजर आएं।
बेकिंग सोडा यानी खाने का सोडा, जिसे हम अकसर बेकिंग में इस्तेमाल करते हैं। यह एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट भी है। इसमें ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं जो कपड़ों पर जमी गंदगी और दाग-धब्बों को धीरे-धीरे हटाते हैं बिना फैब्रिक को नुकसान पहुंचाए। बेकिंग सोडा पीलेपन को हटाकर कपड़ों में नैचुरल ब्राइटनेस लौटाता है। इसके अलावा, यह कपड़ों की बदबू को भी हटाता है। जानें कैसे इस्तेमाल करें।
और पढ़ें - 8 सिंपल स्टाइलिंग हैक्स, जो डेली बढ़ाएंगे कॉन्फिडेंस
वाइट विनेगर यानी सफेद सिरका, जो किचन में इस्तेमाल होता है। यह एसिडिक होने के कारण दाग-धब्बे हटाने, कपड़ों को नरम करने और पीलेपन को दूर करने में मदद करता है। विनेगर से कपड़े ना सिर्फ सफेद दिखते हैं बल्कि उनके फाइबर भी सॉफ्ट रहते हैं। यह नैचुरल कंडीशनर का काम करता है, जिससे कपड़े मुलायम और कम झुर्री वाले होते हैं।
और पढ़ें - रबर बैंड के इन 5 हैक्स से बिगड़े काम बनेंगे मिनटों में, सस्ते में बनेंगे काम
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो हल्की ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। यह कपड़ों के दाग-धब्बों को हल्का करता है और उनमें नैचुरल चमक लाता है। साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे कपड़े हाईजीनिक भी रहते हैं।