PHOTOS: कौन थी क्रिस्टीना एश्टेन जो बनना चाहती थी सबसे सेक्सी मॉडल, 34 की उम्र में जिद ने ले ली जान

Published : Apr 28, 2023, 03:07 PM ISTUpdated : Apr 28, 2023, 04:52 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क.किम कार्दशियन जैसी दिखने वाली मॉडल क्रिस्टीना एश्टन (christina ashten)की 34 साल की उम्र में निधन हो गया। सबसे सेक्सी मॉडल दिखने की चाहत में वो कुछ ऐसा कर रही थी जिसकी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। आइए जानते हैं उनके बारे में।

PREV
17

क्रिस्टीना एश्टन गौरकानी (Christina Ashten Gourkani) एक फेमस ऑनलीफैंस मॉडल (OnlyFans model) थी। उन्होंने किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए कई प्लास्टिक सर्जरी कराया। बाद में वो उनकी तरह दिखने भी लगी थी। लेकिन वो यहां भी नहीं रुकीं।

27

वो और भी प्लास्टिक सर्जरी करवा रही थीं। जिसकी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और मौत हो गई।20 अप्रैल को सुबह लगभग 4:31 बजे वो दुनिया को अलविदा कह गईं। उनकी फैमिली ने कहा,'मॉडल को एक मेडिकल प्रोसीजर के बाद कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। यह दुख और बेहद टूटे हुए दिल के साथ है कि हमें अपनी खूबसूरत प्यारी बेटी और बहन क्रिस्टीना एश्टन गौरकानी के असमय मौत को शेयर करना होगा।'

37

1988 में अमेरिका में उनकी पैदाइश हुई थी। ईरानी अमेरिकन फैमिली में उनकी परवरिश हुई। पढ़ाई की बात करें तो वो ग्रेजुएट थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। इसके बाद कॉन्टेंट क्रिएटर का भी काम किया।

47

हॉलीवुड स्टार और मॉडल Kim Kardashian की तरह दिखने के लिए वो कई प्लास्टिक सर्जरी कराईं। उनके जैसे हमशक्ल होने के बाद उनकी प्रसिद्धि और बढ़ गईं। क्रिस्टीना एश्टन गौरकानी के नेट वर्थ की बात करें तो 10,000 डॉलर की संपत्ति उनके पास थीं।

57

कैलिफोर्निया में रहने वाली मॉडल के इंस्टाग्राम पर 6,26,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जो उनकी वीडियो और तस्वीर को काफी पसंद करते हैं।

67

ओनलीफैंस मॉडल के परिवार ने क्रिस्टीना एश्टन गौरकानी को ऐसी शख्सियत बताया जो घुटने टेककर बच्चों से आई लेवल पर बात करती थीं। जिन्होंने कोने में बैठे अकेले व्यक्ति को भी अच्छा महसूस कराया।'

77

कार्डिएक अरेस्ट कब होता है?

कार्डिएक अरेस्ट तब होता है जब हार्ट के इलेक्ट्रिक सिस्टम में किसी समस्या के कारण हार्ट की कार्यक्षमता में अचानक कमी आ जाती है। सर्जरी के बाद क्रिस्टीना एश्टन गौरकानी को कार्डियक अरेस्ट आया और वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

Recommended Stories