सिर्फ आलिया भट्ट ही नहीं पैंटसूट में बॉस लेडी दिखीं ये 7 एक्ट्रेस, ऑफिस में आप भी कर सकती हैं ट्राई

लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल लेडीज पर भी पैंटसूट काफी क्लासी लगता है। हाल ही में आलिया भट्ट ग्रे कलर का पैंटसूट पहने काफी स्टनिंग लग रही हैं। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं लेटेस्ट पैंटसूट स्टाइल जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं...

Deepali Virk | Published : Apr 28, 2023 6:31 AM IST
18
आलिया भट्ट का लेटेस्ट लुक

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह ब्लू शर्ट के साथ डार्क ब्लू टाई और ग्रे चैक्स वाला पैंटसूट पहने एक दम बॉस लेडी लग रही हैं।

28
लेटेस्ट पैंटसूट स्टाइल

सिर्फ आलिया भट्ट ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी पैंटसूट में काफी स्टनिंग लगती हैं। आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है और इस तरह का सूट ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।

38
दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट स्टाइल

दीपिका पादुकोण भी पैंटसूट में काफी स्टाइलिश लगती हैं। उनके इन दो स्टाइल को आप ट्राई कर सकती हैं, जिसमें एक तस्वीर में वह रेड कलर का ओवरसाइज पैंटसूट और दूसरे में बैलबॉटम स्टाइल का पैंट सूट पहने नजर आ रही हैं।

48
बेहद स्टनिंग है कियारा आडवाणी का लुक

इस तरीके का पफ स्लीव्स पैंटसूट भी आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं या ब्लू कलर का वाइड लेग पैंट और कोट आप ऑफिस में ट्राई कर सकती हैं।

58
परिणीति चोपड़ा की लेटेस्ट तस्वीरें

परिणीति की तरह इस तरीके से ब्लेजर के ऊपर बेल्ट लगाकर आप ऐसा पैंटसूट कैरी कर सकती हैं। वहीं व्हाइट कलर का पैंट सूट भी आपको बहुत स्टनिंग लुक देगा।

68
करीना कपूर का पैंटसूट लुक

करीना कपूर के इन 2 लुक्स से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जिसमें एक तस्वीर में वह कट आउट पैंटसूट पहनी नजर आ रही है, तो दूसरी तस्वीर में व्हाइट कलर का प्लेयर स्लीव्स पैंटसूट उन्होंने कैरी किया हैं।

78
अनुष्का शर्मा का ग्लैमरस लुक

ब्लू और व्हाइट चैक्स वाले थ्री पीस पैंटसूट में अनुष्का शर्मा का यह लुक किसी बॉस लेडी से कम नहीं लग रहा है। आप भी ऑफिस में इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

88
सोनम कपूर का लेटेस्ट स्टाइल

फैशन डीवा सोनम कपूर के ये दो लुक भी बहुत क्लासी है। जिसमें एक तस्वीर में वह गोल्डन कलर का बॉडी फिट पैंटसूट पहने नजर आ रही है, तो दूसरी तस्वीर में उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट रॉयल थ्री पीस पैंटसूट कैरी किया हैं।

और पढे़ं- इंडियन वियर में भी कमाल लगती हैं ईशा गुप्ता, आप भी ले सकते हैं आइडिया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos