गर्मियों में बालों की केयर कैसे करें? जानें ब्यूटी क्वीन शहनाज हुसैन के अचूक नुस्खे

लाइफस्टाइल डेस्क: क्या आप भी गर्मियों में अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं और बालों की चिपचिपाहट, डैंड्रफ, हेयर फॉल आदि से बचना चाहते हैं? तो मशहूर हेयर एंड स्किन स्पेशलिस्ट शहनाज हुसैन के इन नुस्खे को आजमा सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Apr 26, 2023 10:43 AM IST

17
शहनाज हुसैन के हेयर केयर टिप्स

बालों में तेल लगाने के फायदे

शहनाज हुसैन का कहना है कि हफ्ते में दो बार आपको हेयर ऑयलिंग करनी चाहिए। इसमें एक चम्मच अरंडी का तेल और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर स्कैल्प और बालों की लंबाई पर लगाना चाहिए।

27
समर हेयर केयर टिप्स

अगर आप अपने बालों को गर्मियों में प्रोटेक्ट करना चाहते हैं, तो बालों को वॉश करने के बाद सीरम जरूर लगाएं। ये आपके बालों को यूवी किरणों से प्रोटेक्ट करता है।

37
ऑयली बालों की केयर कैसे करें

अगर आपके बाल बहुत ऑयली है और गर्मी में चिपचिपे हो जाते हैं, तो हर्बल शैंपू का इस्तेमाल हर दिन करें। आप चाहे तो बालों में एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं।

47
क्या गर्मियों में बालों में कंडीशनर लगाना चाहिए

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली है, तो गर्मियों में कंडीशनर लगाने से बचें, क्योंकि यह आपके बालों को और ज्यादा ऑयली बना सकते हैं। आप चाय की पत्ती को पानी में उबालें, इसे छानकर ठंडा करें और अपने बालों में शैंपू के बाद इसे लगाएं। इससे बाल नेचुरली कंडीशन होते हैं।

57
बालों की ट्रिमिंग करें

ड्राई, डैमेज और रफ हेयर से बचने के लिए आप हर एक से डेढ़ महीने में बालों को ट्रिम जरूर कराएं, क्योंकि इससे बाल हेल्दी होते हैं और उनकी ग्रोथ भी तेजी से होती है।

67
हेयर ड्रायर का प्रयोग ना करें

अगर आप बालों को स्टाइल करने के लिए या सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, तो गर्मियों में खासकर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि इससे बालों की जड़ कमजोर होती है और यह रूखे होते हैं।

77
हेयर केयर के घरेलू नुस्खे

शहनाज हुसैन बताती है कि गर्मियों में अपने बालों की केयर करने के लिए शैंपू से पहले एक अंडे का सफेद भाग लें। इसमें नींबू की कुछ बूंदे डालें और इसे अपने बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इससे आपके बाल मजबूत होते हैं और डैंड्रफ और ड्राइनेस की समस्या नहीं होती है।

और पढ़ें- गर्मी में रात को दही को भूलकर भी नहीं बोलें NO, जान लें ये 5 सेहत से जुड़े फायदे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos