सावन की हरी साड़ी के साथ सेम कलर ब्लाउज नहीं, पहनें कंट्रास्ट कलर के फैंसी पैटर्न

Published : Jul 15, 2025, 08:39 PM IST
Unique contrast blouse combinations for green silk saree

सार

सावन में हरी साड़ी पहन रही हैं, तो वही रनिंग ब्लाउज छोड़ इस बार कुछ नया ट्राई करें। सावन में डार्क से लेकर लाइट ग्रीन कलर की साड़ी के लिए हम लाए हैं ब्लाउज के कंट्रास्ट कलर जो देंगे आपको ब्यूटीफुल लुक।

हरियाली के मौसम सावन में हरी साड़ी पहनना अब के समय में एक परंपरा बन चुकी है, पूजा के लिए मंदिर जाना हो या सावन उत्सव में महिलाएं हरी साड़ी जरूर पहन रही हैं। सावन में आप भी हर बार उसी हरे रंग के ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस बार कुछ नया ट्राई करें। सेम टोन छोड़िए और ट्रेंडी कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज पहनकर अपने सावन लुक को दीजिए फैंसी और फ्रेश ट्विस्ट!

हरी साड़ी के लिए कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन (Contrast Blouse For Sawan Green Saree)

1. गुलाबी ब्लाउज के साथ पहनें गहरे हरे रंग की साड़ी

पिंक और ग्रीन की जोड़ी हमेशा से क्लासिक रही है। रानी गुलाबी (magenta pink) या बेबी पिंक कलर का सिल्क या मिरर वर्क ब्लाउज के साथ हरी साड़ी पहनें। यह सावन की हरियाली के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट लुक देगा और आपकी स्टाइल एवं सुंदरता में चार चांद लगा देगा।

2. महरून ब्लाउज के साथ पहनें पत्तेदार हरे रंग की साड़ी

डार्क मरून ब्लाउज में जरी बॉर्डर या गोल्डन बटन डिटेल्स हों तो बात ही अलग है आप चाहें तो सिल्क फैब्रिक में भी महरून ब्लाउज ले सकती हैं। ये कॉम्बिनेशन आपे लुक को रिच और एथनिक फील देगा। खासकर जब आप मंदिर दर्शन या तीज-त्यौहार के मौके पर साड़ी पहन रही हो।

3. लाल ब्लाउज के साथ पहनें गहरे हरे रंग की साड़ी

रेड और ग्रीन का कॉम्बिनेशन हर पारंपरिक फेस्टिवल जैसे राखी, तीज और सावन उत्सव में हिट रहा है। सावन में भी ये कॉम्बिनेशन शृंगार का प्रतीक माना जाता है। सिंपल रेड कॉटन या बंद गला ब्लाउज के साथ डार्क ग्रीन साड़ी पहने और लुक को ट्रेडिशनल झुमके और गजरे से कंप्लीट करें।

4. पर्पल ब्लाउज के साथ पहनें हल्के हरे रंग की साड़ी

लाइट ग्रीन साड़ी को थोड़ा ग्लैमरस टच देना चाहती हैं? तो डार्क पर्पल कलर का एंब्रॉयडरी या सिल्क ब्लाउज पहनें। ये कॉम्बिनेशन आपके साड़ी को मॉडर्न लुक देगा और फोटो में भी काफी ब्राइट दिखेगा। सावन में लाइट ग्रीन कलर खिल के दिखता है।

5. हल्दी पीला ब्लाउज के साथ करें फंकी एक्सपेरिमेंट

अगर आप सावन में थोड़ा हटके दिखना चाहती हैं तो ऑरेंज या हल्दी पीला कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज चुनें। इसमें गोटा पट्टी या कढ़ाई वर्क हो तो लुक और भी निखरेगा।

ग्रीन साड़ी और कंट्रास्ट ब्लाउज के लिए स्टाइलिंग टिप्स:

  • साड़ी हल्की हो तो ब्लाउज में वर्क या कट-डिजाइन डालें।
  • पॉट नेक, बैक-डोरी या स्लीवलेस कट्स लुक को ट्रेंडी बनाते हैं।
  • ज्वेलरी में गोल्डन झुमके, मांग टीका या ऑक्सिडाइज नेकलेस से लुक को पूरा करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Session में MPs का फैशन जलवा: प्रियंका गांधी से लेकर चिराग पासवान तक दिखें स्टाइलिश लुक में
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन