तीज में सुहागन की लाल साड़ी का छा जाएगा चटक रंग! साथ में पहनें 4 कंट्रास्ट ब्लाउज

Published : Aug 22, 2025, 11:06 AM IST
Contrast color blouse design with red saree

सार

Contrast blouse design with red saree: हरतालिका तीज पर लाल साड़ी संग कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन पहनकर लुक को बनाएं खास। ब्लू, हरे, गोल्डन और आइवरी ब्लाउज लाल साड़ी संग देंगे रॉयल टच।

Red Saree Contrast Blouse: हरतालिका तीज में सुहागन की तरह सजने के लिए लाल साड़ी पहनें। साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी और कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज आपके ओवरऑल लुक को बहुत सुंदर दिखाएगा। लाल साड़ी के साथ लाल रंग का ब्लाउज तो आपने कई बार पहना होगा, इस बार अपने लुक को एनहेंस करने के लिए फैंसी कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज डिजाइन ट्राई करके देखें। जानते हैं  कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज डिजाइन के बारे में, जो आपकी लाल साड़ी में खूब जाचेंगे।

लाल साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज डिजाइन 

आप लाल साड़ी के साथ में ब्लू या इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का कंट्रास्ट कलर ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर साड़ी के बॉर्डर में जरी वर्क किया गया है, तो ब्लाउज की स्लीव में भी जरी वर्क चुनें। ऐसा ब्लाउज आपको बेहद खूबसूरत दिखाएंगे। आप चाहे तो कंट्रास्ट ब्लाउज में अपनी पसंद का गोटापट्टी वर्क भी चुन सकती हैं। 

लाल साड़ी के साथ हरे रंग के ब्लाउज

लाल साड़ी के साथ हरे रंग के ब्लाउज भी काफी फैंसी लगाते हैं। सिंपल ब्लाउज पहनने के बजाय हरे रंग के एंब्रायडरी ब्लाउज ट्राई करें। हाफ स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज भी खूबसूरत दिखेंगे। बनारसी सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो कलरफुल धागों संग की गई एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहन कर देंखें। वहीं फ्लावर डिजाइन वाले ब्लाउज भी सोबर लुक देंगे। 

और पढ़ें: स्त्री की खूबसूरती बढ़ जाएगी खूब, बनारसी साड़ी संग ट्राय करें 4 ब्लाउज डिजाइन

मेहरून साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी का मेहरून रंग है, तो उसके साथ फुल स्लीव या स्लीवलेस गोल्डन कलर के ब्लाउज ट्राई करके देखें। सिल्क प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेंन वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज अच्छे लगते हैं। आपको ऑनलाइन गोल्डन कलर के ब्लाउज मात्र ₹400 की कीमत में मिल जाएंगे।

लाल साड़ी संग ट्राय करके देखें आइवरी ब्लाउज

लाल रंग की साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी आइवरी ब्लाउज भी आजकल फैशन में खूब चल रहे हैं। आप चाहे तो स्लीव लेस या फिर डबल स्ट्रेप वाले ब्लाउज को लाल साड़ी के साथ पेयर करके देखें। इससे आपका लुक नई दुल्हन सा खूबसूरत दिखेगा।

और पढ़ें: शायराना हो जाएगा पिया जी का मूड, जब पहनेंगी 'अंगूरी भाभी' सी 8 साड़ी 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर