
Red Saree Contrast Blouse: हरतालिका तीज में सुहागन की तरह सजने के लिए लाल साड़ी पहनें। साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी और कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज आपके ओवरऑल लुक को बहुत सुंदर दिखाएगा। लाल साड़ी के साथ लाल रंग का ब्लाउज तो आपने कई बार पहना होगा, इस बार अपने लुक को एनहेंस करने के लिए फैंसी कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज डिजाइन ट्राई करके देखें। जानते हैं कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज डिजाइन के बारे में, जो आपकी लाल साड़ी में खूब जाचेंगे।
आप लाल साड़ी के साथ में ब्लू या इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का कंट्रास्ट कलर ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर साड़ी के बॉर्डर में जरी वर्क किया गया है, तो ब्लाउज की स्लीव में भी जरी वर्क चुनें। ऐसा ब्लाउज आपको बेहद खूबसूरत दिखाएंगे। आप चाहे तो कंट्रास्ट ब्लाउज में अपनी पसंद का गोटापट्टी वर्क भी चुन सकती हैं।
लाल साड़ी के साथ हरे रंग के ब्लाउज भी काफी फैंसी लगाते हैं। सिंपल ब्लाउज पहनने के बजाय हरे रंग के एंब्रायडरी ब्लाउज ट्राई करें। हाफ स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज भी खूबसूरत दिखेंगे। बनारसी सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो कलरफुल धागों संग की गई एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहन कर देंखें। वहीं फ्लावर डिजाइन वाले ब्लाउज भी सोबर लुक देंगे।
और पढ़ें: स्त्री की खूबसूरती बढ़ जाएगी खूब, बनारसी साड़ी संग ट्राय करें 4 ब्लाउज डिजाइन
अगर आपकी साड़ी का मेहरून रंग है, तो उसके साथ फुल स्लीव या स्लीवलेस गोल्डन कलर के ब्लाउज ट्राई करके देखें। सिल्क प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेंन वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज अच्छे लगते हैं। आपको ऑनलाइन गोल्डन कलर के ब्लाउज मात्र ₹400 की कीमत में मिल जाएंगे।
लाल रंग की साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी आइवरी ब्लाउज भी आजकल फैशन में खूब चल रहे हैं। आप चाहे तो स्लीव लेस या फिर डबल स्ट्रेप वाले ब्लाउज को लाल साड़ी के साथ पेयर करके देखें। इससे आपका लुक नई दुल्हन सा खूबसूरत दिखेगा।
और पढ़ें: शायराना हो जाएगा पिया जी का मूड, जब पहनेंगी 'अंगूरी भाभी' सी 8 साड़ी