
Shubhangi Atre Saree Designs: एक दौर था जब महिलाओं के लिए सिर्फ साड़ी ही प्रमुख परिधान थी। समय के साथ ट्रेंड बदला और वेस्टर्न आउटफिट्स ने साड़ी को पीछे छोड़ दिया। लेकिन अब एक बार फिर साड़ी का क्रेज बढ़ने लगा है, क्योंकि साड़ी की दुनिया में बड़ा बदलाव आया है। आज मार्केट में एक से बढ़कर एक मॉडर्न और ट्रेंडी साड़ी डिजाइंस मौजूद हैं, जिसकी वजह से यंग गर्ल्स के बीच इसका रुझान तेजी से बढ़ रहा है। साड़ी में जहां आप ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं, वहीं यह सेंसुअल लुक देने में भी मदद करती है। यहां हम आपको 'भाभी जी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' उर्फ शुभांगी अत्रे की कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप भी अपने पिया का दिल चुरा सकती हैं।
डेली वियर के लिए अगर आप कुछ अच्छा पहनना चाहती हैं, तो कॉटन फैब्रिक से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं। आजकल कॉटन के सॉफ्ट फैब्रिक भी आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें पहनकर आप पूरे दिन कंफर्टेबल महसूस करने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिख सकती हैं। यहां शुभांगी आत्रे के दो साड़ी डिजाइन दिखाए गए हैं- एक में उन्होंने प्लेन डार्क ऑरेंज साड़ी को स्लीवलेस प्रिंटेड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जबकि दूसरी ब्लैक साड़ी है, जिस पर प्रिंट वर्क किया गया है। दोनों ही साड़ियों में वे शानदार लुक दे रही हैं।
येलो और रेड ड्यूल शेड्स साड़ी में शुभांगी अत्रे बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। अदाकारा ने इस शिफॉन साड़ी के साथ ब्रालेट मेहंदी कलर ब्लाउज स्टाइल किया है। ओपन हेयर के साथ वो इस साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। डेली वियर के साथ-साथ आउटिंग में भी आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।
गणेश चतुर्थी, तीज, नवरात्रि समेत कई पर्व त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में आप शुभांगी कि तरह रेड सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के बॉडर्र पर सिल्वर जरी वर्क किया गया है। वहीं पूरी साड़ी पर बूटी डिजाइन दिया गया है। ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हैं।
और पढ़ें: A-Line Kurti Fashion: गणेश चतुर्थी पर पाना है संस्कारी लुक, A-लाइन सूट के देंखे 8 डिजाइंस
शुभांगी आत्रे ने व्हाइट नेट की साड़ी पहनी है, जो बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश लग रही है। साड़ी हल्का शिमरी वर्क किया गया है, जो उसे और भी खास बनाता है। उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है, जो साड़ी के सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक को परफेक्टली कंप्लीमेंट करता है। दोनों ही तस्वीरों में वे दीपक हाथ में लेकर दिवाली या किसी त्योहार के मूड को खूबसूरती से कैप्चर कर रही हैं, जिससे लुक पूरी तरह से फेस्टिव और आकर्षक दिखाई दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: 18KT Gold Rings: 2gm में दें हरतालिका तीज पर बिटिया को रिंग्स, ससुराल में बढ़ेगा ठाठ