Gold Ring Teej में 2 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड रिंग के लीफ, फ्लोरल, रोज डिटेलिंग और मल्टीलेयर पैटर्न शामिल हैं। ये डिजाइंस डेली और पार्टी वियर के लिए परफेक्ट, बजट फ्रेंडली हैं-हरतालिका तीज के पारंपरिक गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन।

2 gm Gold Ring Designs: हरतालिका तीज 26 अगस्त को मनाई जाएगी। सुहाग की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला यह व्रत खास महत्व रखता है। तीज के अवसर पर मायके से बिटिया के लिए साड़ी और श्रृंगार की वस्तुएं भेजी जाती हैं। अगर आपकी बेटी शादीशुदा है, तो साड़ी के साथ आप उसे रिंग भी गिफ्ट कर सकती हैं। परंपरा है कि जब ससुराल में बेटी के लिए सोना भेजा जाता है, तो उसका मान और बढ़ जाता है। आप 18 कैरेट में 2 ग्राम की रिंग गिफ्ट कर सकती हैं। ये डिजाइंस डेली वियर के साथ-साथ पार्टी वियर के लिए भी परफेक्ट हैं। आप चाहें तो इसे सुनार से कस्टमाइज करा सकती हैं या रेडीमेड रिंग भी खरीद सकती हैं। तो आइए, देखते हैं कुछ शानदार डिजाइंस।

लीफ पैटर्न डिजाइंस 

18 कैरेट में आप लीफ पैटर्न रिंग डिज़ाइन खरीद सकती हैं। यह डिज़ाइन डेली वियर के लिए परफेक्ट माना जाता है। रिंग पर लीफ की बारीक डिटेलिंग इसे और भी आकर्षक बनाती है। यह देखने में सुंदर और सोबर लगता है तथा हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। साथ ही, इसे पहनकर रखना भी काफी कंफर्टेबल होता है।

एडी नग रिंग डिजाइंस

खास अवसरों के लिए एडी नग से बनी रिंग डिजाइंस परफेक्ट रहती हैं। लीफ पैटर्न के अलावा अब रोज डिटेलिंग वाली रिंग्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं, जो मॉडर्न और फ्यूजन लुक क्रिएट करने में मदद करती हैं। 2 ग्राम के अंदर आपको इस तरह के रिंग डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। अगर बजट अनुमति देता है, तो एडी की जगह आप रियल डायमंड रिंग भी चुन सकती हैं।

और पढ़ें: 9KT Gold Bracelet: 9KT गोल्ड में ट्रेंडी ब्रेसलेट, बीवी को दें किफायती लेकिन क्लासी डिजाइन

फ्लोरल रिंग डिजाइंस

लीफ पैटर्न के अलावा रिंग्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिज़ाइन फ्लोरल है। यह डिज़ाइन एवरग्रीन माना जाता है और डेली वियर के तौर पर भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। 2–3 ग्राम में आपको इस पैटर्न की रिंग आसानी से मिल जाएगी। हरतालिका तीज पर आप अपनी लाडली के लिए इस तरह की रिंग गिफ्ट कर सकती हैं।

मल्टीलेयर घुमावदार रिंग

मल्टीलेयर घुमावदार रिंग्स बहुत ही अच्छे लगते हैं। यह उंगलियों की रौनक बहुत जी ज्यादा बढ़ा देती हैं। एथनिक वियर हो या फिर वेस्टर्न ये दोनों पर परफेक्ट मैच करती हैं। 18 कैरेट में आपको इस पैटर्न के ढेर सारे डिजाइंस मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: हरतालिका तीज पर पांव की छम-छम से गूंजेगा घर, बीवी को गिफ्ट करें घुंघरू वाली पायल