सादा सूट को बनाएं डिजाइनर, पहनें ये कंट्रास्ट दुपट्टा डिजाइंस

Published : Sep 08, 2025, 04:24 PM IST
Contrast Color Combination Salwar Suit Ideas

सार

कंट्रास्ट सलवार सूट डिजाइंस का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। सिर्फ एक कंट्रास्ट दुपट्टा आपके सिंपल सूट को बेहद स्टाइलिश और रॉयल बना देगा।

कंट्रास्ट दुपट्टा सूट (Contrast Dupatta Suit) का ट्रेंड फैशन इंडस्ट्री में छाया हुआ है। एक सिंपल सूट को भी अगर आप अलग रंग के दुपट्टे के साथ पहन लें, तो वह तुरंत ही पार्टी-रेडी और ट्रेंडी दिखने लगता है। कंट्रास्ट दुपट्टा न सिर्फ आपके लुक को मॉडर्न टच देता है बल्कि पूरे आउटफिट में नया तड़का भी लगाता है। चाहे शादी-ब्याह का मौका हो, ऑफिस की मीटिंग हो या कैजुअल आउटिंग, कंट्रास्ट दुपट्टा हर जगह आपके स्टाइल को अपग्रेड कर देता है। अगर आप सोच रही हैं कि कौन-कौन से डिजाइंस आजकल ट्रेंड में हैं, तो चलिए जानते हैं 6 बेस्ट कंट्रास्ट दुपट्टा सूट डिजाइंस।

सफेद सूट पर लाल दुपट्टा

सफेद कलर का सूट हमेशा ही एलिगेंट लगता है। अगर इसे रेड कलर के दुपट्टे के साथ कैरी किया जाए तो पूरा लुक फेस्टिव और रॉयल हो जाता है। यह कॉम्बिनेशन शादी और पूजा जैसे मौकों पर बेस्ट है।

और पढ़ें -  गर्ल्स वार्डरोब में जरूरी 5 कुर्ती डिजाइन, जो नहीं होंगी आउट ऑफ फैशन

पीले सूट पर ग्रीन दुपट्टा

बसंती पीला सूट और ग्रीन दुपट्टा का ये कॉम्बिनेशन बेहद फ्रेश और यंग लुक देता है। हल्दी, मेहंदी या छोटे फंक्शन्स के लिए यह परफेक्ट स्टाइल है। आप कभी भी इस कॉम्बो को ट्राई कर सकती हैं।

काले सूट पर पिंक दुपट्टा

ब्लैक सूट हर अलमारी में होता है, लेकिन इसे पिंक दुपट्टे के साथ पहनें तो यह बहुत ही ग्लैमरस दिखता है। नाइट पार्टी या डिनर के लिए यह कॉम्बिनेशन ट्रेंडी और स्टाइलिश है।

नीले सूट पर ऑरेंज दुपट्टा

नीले (Blue) रंग का सूट अगर ऑरेंज दुपट्टे के साथ पहना जाए तो यह बहुत ही कंट्रास्ट और अट्रैक्टिव दिखता है। यह कॉम्बिनेशन फेस्टिव सीजन में चार-चांद लगा देता है।

ग्रीन सूट पर गोल्डन दुपट्टा

ग्रीन और गोल्डन का मेल हमेशा रॉयल और एलीगेंट दिखता है। शादी, पार्टी या किसी ग्रैंड मौके पर यह कॉम्बिनेशन आपके पूरे लुक को ग्रेसफुल बना देगा।

और पढ़ें - पुराने जींस का मेकओवर, 7 ट्रिक्स से बनाएं एकदम न्यू

पेस्टल सूट पर फ्लोरल दुपट्टा सेट

पेस्टल कलर के सूट के साथ फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टा पहनने से आपका लुक बहुत ही फ्रेश और मॉडर्न दिखेगा। यह स्टाइल कॉलेज, ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Unique Baby Names: पेड़ों के नाम पर रखें नाम अपने बच्चों के नाम, सुनकर हर कोई करेगा तारीफ
Trendy Winter Shrug Designs: गर्मी भी… स्टाइल भी, सर्दियों में धूम मचा रहे हैं ये 5 मॉडर्न श्रग डिजाइन