दशहरा में ट्राई करें कॉन्ट्रास्ट पजामी सूट, Wow लुक की होगी तारीफ

Published : Sep 10, 2025, 10:07 AM IST
Contrast salwar suit designs

सार

Contrast Salwar suit Designs: नवरात्रि और दशहरा आने में बस चंद दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आप भी सलवार सूट ट्राई करने की सोच रही हैं, तो कॉन्ट्रास्ट को वार्डरोब में शामिल करें। इन दिनों कॉन्ट्रास्ट सूट काफी ट्रेंड में हैं।  

Contrast Salwar Suit Fashion: दशहरा सिर्फ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व ही नहीं, बल्कि नए फैशन और स्टाइल को अपनाने का भी सही मौका है। इस दिन महिलाएं खासतौर पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में सजती-संवरती हैं ताकि त्योहार की रौनक और भी बढ़ सके। अगर आप भी इस बार कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो कॉन्ट्रास्ट पजामी सूट आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आजकल कॉन्ट्रास्ट पजामी सूट का क्रेज खूब देखा जा रहा है। जहां पहले मैचिंग सलवार-सूट ज्यादा पसंद किए जाते थे, वहीं अब महिलाएं अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन के साथ अपने लुक को और खास बना रही हैं। जैसे हल्के रंग के कुर्ते के साथ गहरे रंग की पजामी या फिर डार्क शेड कुर्ते के साथ पेस्टल टोन की पजामी पहनना। यह न सिर्फ आपके आउटफिट को स्टाइलिश टच देगा, बल्कि आपको भीड़ में सबसे अलग और अट्रैक्टिव बनाएगा।

शॉर्ट कुर्ती विद कॉन्ट्रास्ट पजामी

यहां तीन सलवार सूट डिज़ाइन्स दिखाए गए हैं, जिनमें कुर्ती के साथ अलग-अलग रंग की पजामी पेयर की गई है। पहली डिजाइन में हैवी वर्क पिंक शॉर्ट कुर्ती के साथ येलो पटियाला जोड़ी गई है, जो काफी यूनिक कॉम्बिनेशन लग रहा है। दूसरी डिजाइन में ग्रीन शॉर्ट कुर्ती के साथ ब्राउन सीक्वेंस धोती-स्टाइल पजामी पेयर की गई है और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी जोड़ा गया है। यह लुक पर्व-त्योहार के लिए परफेक्ट है। वहीं तीसरी डिज़ाइन में पिंक मिरर वर्क सूट के साथ बूटी ऑफ-व्हाइट ऑर्गेंजा पजामी को स्टाइल किया गया है। इन तीनों ही सूट डिजाइंस को आप दशहरे के मौके पर ट्राई कर सकती हैं।

कॉन्ट्रास्ट प्लाजो सूट 

पर्पल, पिंक और येलो कुर्ती के साथ यहां तीन कॉन्ट्रास्ट प्लाजो पेयर किए गए हैं, और तीनों ही लुक बेहद शानदार लग रहे हैं। पहली डिजाइन में पर्पल सीक्वेंस सूट के साथ ढीला येलो प्लाजो जोड़ा गया है। दूसरी डिजाइन में पिंक सूट के साथ व्हाइट स्ट्रैप्स प्लाजो को पेयर किया गया है। वहीं तीसरी डिजाइन में येलो सूट के साथ पिंक प्लाज़ो का कॉम्बिनेशन दिखाया गया है। तीनों ही लुक फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

और पढ़ें: ₹50 में सादी कुर्ती बनाएं नई, अपनाएं ये 6 बटन डेकोर हैक्स

कॉन्ट्रास्ट सूट विद पटियाला

इस तस्वीर में तीन अलग-अलग पटियाला सूट डिजाइंस दिखाई दे रहे हैं, जो फेस्टिव और ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट हैं। पहले सूट में ऑरेंज प्रिंटेड कुर्ती को येलो प्रिंटेड पटियाला के साथ पेयर किया गया है, जो बेहद स्टाइलिश और कैज़ुअल लुक देता है। दूसरे सूट में व्हाइट और ऑरेंज कॉम्बिनेशन की शॉर्ट कुर्ती के साथ ऑरेंज पटियाला और मैचिंग दुपट्टा है, जो क्लासिक और एलीगेंट लुक क्रिएट करता है। वहीं तीसरे सूट में गोल्डन पटियाला को ऑरेंज गोल्डन वर्क कुर्ती के साथ जोड़ा गया है, जो फेस्टिव और पार्टी वियर के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है।

इसे भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: साड़ी से ज्यादा चमकेंगे बाल, ट्राई करें अनुपमा सी 3 हेयर स्टाइल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान
छोटी सिस्टर खरीदें न्यासा देवगन से 5 लहंगा डिजाइंस, दुल्हन जैसी लगेंगी ग्रैंड!