हाथों में नहीं सजाने पड़ेंगे भारी कंगन! हैवी एंब्रॉयडरी स्लीव बॉर्डर वाले पहनें 3 फैंसी सूट

Published : Sep 09, 2025, 09:24 PM IST
Wear suits with embroidered sleeve

सार

Embroidered sleeve suit:  हैवी वर्क सूट स्लीव डिजाइंस में राजस्थानी बैंगल डिजाइन, नेट एंब्रॉयडरी स्लीव और फ्लोरल फुल स्लीव्स फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट हैं। स्टोन, जरी और सीक्वेंस वर्क से सजे ये सूट आपके लुक को रॉयल टच देंगे।

Heavy work suit sleeve: अगर आप सिंपल सूट के बजाय हैवी सूट डिजाइन पहनना चाहते हैं, तो उसके साथ एंब्रॉयडरी वर्क वाले स्लीव्स चुनें। आपको राजस्थान बैंगल डिजाइंस स्लीव्स के अलावा जरी वर्क या फिर नेट से सजे फुल सूट स्लीव डिजाइन आसानी से मार्केट या ऑनलाइन मिल जाएंगे। ऐसे फुल स्लीव सूट पहनने के बाद आपको बैंगल्स पहनने की जरूरत नहीं महसूस होगी। आइए जानते हैं ऐसे ही फैंसी स्लीव्स के बारे में, जिसमें स्टोन के साथ ही हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया जाता है।

राजस्थानी बैंगल डिजाइन सूट स्लीव

राजस्थानी बैंगल डिजाइंस प्लीव्स में स्टोन के साथ ही मिरर वर्क किया गया है। इसे खास लुक देने के लिए जरी धागों से एंब्रॉयडरी भी की गई है। आप सिंपल सूट खरीदने के बजाय फेस्टिवल के लिए हैवी वर्क सूट खरीदें। यह सूट प्लेन होते हैं लेकिन नेकलाइन के साथ स्लीव्स में ज्यादा वर्क किया जाता है जिससे कि खूबसूरती निखर कर सामने आती है।

नेट एंब्रॉयडरी स्लीव सूट डिजाइन

आप नेट डिजाइन में हैवी वर्क स्लीव वाले सूट डिजाइन भी फेस्टिवल के लिए चुन सकती हैं। इसमें स्टोन वर्क के साथ ही जरी वर्क किया जाता है, जो कि इसे हैवी लुक देता है सिल्वर या फिर गोल्डन जरी वर्क वाले सूट आपको आसानी से ₹2000 के अंदर मिल जाएंगे।

और पढ़ें: सर से पांव तक चमकेंगी आप, नवरात्रि 2025 में चनिया चोली संग पहनें मिरर वर्क जूती

फ्लोरल डिजाइन एंब्रॉयडरी स्लीव सूट

फैंसी और एंब्रायडरी सूट्स में फ्लोरल डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप प्लेन अनारकली या फिर स्ट्रेट सूट के साथ लंबी स्लीव्स वाले फ्लोरल एंब्रॉयडरी फुल स्लीव सूट फेस्टिवल्स के लिए खरीद सकती हैं। ऐसे सूट में सीक्वेंस वर्क, स्टोन वर्क या फिर जरी वर्क की मदद से खूबसूरत फ्लावर्स तैयार किए जाते हैं। हजार रु के अंदर ऐसे सूट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

और पढ़ें: Jitiya Vrat 2025: साड़ी से ज्यादा चमकेंगे बाल, ट्राई करें अनुपमा सी 3 हेयर स्टाइल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन