Latest Mirror Work Jutti Design for Navratri:  नवरात्रि आने वाली है और इस त्योहार में सिंपल सोबर आउटफिट से तो काम नहीं चलेगा, ऐसे में आज हम आपके साथ लेटेस्ट मिरर वर्क जूती के कुछ फैंसी डिजाइन शेयर करेंगे, जिसे आप चनिया चोली के साथ पहन सकती हैं।

Mirror Work Fancy Jutti Design: नवरात्रि आने वाली है और ऐसे में जब डांडिया या रबा खेलने की बात आती है, तो महिलाएं और लड़कियां अपनी ब्यूटी और आउटफिट को लेकर काफी कॉन्शियस होती है। नवरात्रि फैशन और स्टाइल में चनिया चोली, हैवी जूलरी और मेकअप ही नहीं पांव में पहनी जानी वाली फुटवियर भी मैचिंग होनी चाहिए। नवरात्रि आउटफिट मल्टीकलर होती है, साथ ही इसमें मिरर, जरी, गोटा और दूसरे एंब्रॉयडरी का भी हैवी काम होता है। ऐसे में नॉर्म फूटवेयर इसके साथ मैच तो नहीं ही होंगे, इसलिए आज हम आपके साथ मिरर वर्क जूती की कुछ फैंसी डिजाइन और कलर शेयर करेंगे, जिसे आप चनिया चोली के साथ पेयर कर सकती हैं।

टेसल वाली मिरर वर्क जूती

ट्रेडिशनल लुक को फंकी टच देने के लिए टेसल वाली मिरर वर्क जूती बेस्ट ऑप्शन है। इन जूतियों पर पर्ल से बने टेसल लगे हैं, जो आपके हर कदम पर हिलते हुए आपके लुक को प्लेफुल और फेस्टीव वाइब देते हैं। खासतौर पर जब आप मल्टीकलर चनिया-चोली पहनेंगी तो यह जूती आपके पूरे आउटफिट में जान डाल देगी।

इसे भी पढ़ें- हल्केपन में भी दिखेगी दोगुना खूबसूरती, नवरात्रि में पहनें 7 जामदानी साड़ियां

हैवी पर्ल बूटी और मिरर वर्क जूती

अगर आप अपने पैरों में रॉयल टच चाहती हैं तो पर्ल की ये बूटी और मिरर वर्क की फैंसी जूती ले सकती हैं। इसमें पर्ल्स की बुटी लगी है जो मिरर वर्क के साथ मिलकर बेहद क्लासी लुक दे रही है। इस तरह की जूतियां ब्राइट कलर के चनिया-चोली और रिच एंब्रॉयडरी आउटफिट के साथ बहुत सुंदर लगती हैं।

सिंपल पर्ल और मिरर वर्क जूती

अगर आपको हैवी टेसल या एंब्रॉयडरी वाली जूती नहीं पसंद तो आप इस तरह के सिंपल पर्ल और मिरर वर्क जूती ले सकती हैं। इसमें ज्यादा भारी डिजाइनिंग नहीं है, बल्कि हल्के पर्ल और मिरर का काम बहुत शानदार लगता है। यह जूती हल्की होने के कारण घंटों डांस करने में भी आरामदायक है और साथ ही आपके लुक को ग्रेसफुल बनाए रखती है।

इसे भी पढ़ें- लाल साड़ी के साथ 5 कंट्रास्ट ब्लाउज, नवरात्रि 2025 में पहन दिखेंगी नूरानी

जरी एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क जूती

अगर आपको डिटेलिंग और हैवी एंब्रॉयडरी पसंद है तो इस तरह की जरी वर्क के साथ मिरर वर्क वाली जूती परफेक्ट है। इसमें गोल्डन और सिल्वर जरी, नग और मोती का काम है, जो मिरर वर्क के साथ ट्रेडिशनल और एथनिक लुक देता है। इस तरह की जूतियां खासकर रेड, ग्रीन और गोल्डन कलर के चनिया-चोली पर बेहद खूबसूरत लगती हैं।