अगली बार जब लगे कि आपकी कुर्ती सादी और बोरिंग है, तो सिर्फ ₹50 के बटन लाकर उसे नए अंदाज में सजाएं। सही जगह चुनकर और थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाकर आप कुर्ती को बिल्कुल डिजाइनर पीस बना सकती हैं।

हर लड़की की अलमारी में कुछ सिंपल और प्लेन कुर्तियां जरूर होती हैं जिन्हें हम रोज पहनते हैं। लेकिन बार-बार पहनने पर वही कुर्ती बोरिंग और रिपीटेड लगने लगती है। ऐसे में नई कुर्ती खरीदने की बजाय अगर आप थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाएं, तो सिर्फ ₹50 में खरीदे गए बटन से ही कुर्ती को नया और स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है। सवाल यह है कि आखिर बटन को कहां-कहां और कैसे सजाया जाए, ताकि कुर्ती तुरंत डिजाइनर जैसी लगने लगे? चलिए जानते हैं कुछ आसान और यूनिक आइडियाज।

कुर्ती नेकलाइन पर बटन सजाएं

कुर्ती की नेकलाइन पर 3–4 कॉन्ट्रास्ट कलर या डिजाइनर बटन लगाने से लुक तुरंत बदल जाएगा। अगर आप शाइनी, मेटैलिक या बीडेड बटन चुनती हैं, तो कुर्ती में पार्टीवियर टच आ जाएगा। वहीं वुडन या पेस्टल शेड्स वाले बटन चुनें तो यह कैजुअल और सटल लगेगा।

और पढ़ें -  गरबा डांस में खुलेंगे नहीं बाल, बनाएं 5 ईजी ब्रेडेड हेयरस्टाइल

कुर्ती स्लीव्स पर डिटेलिंग

अगर आपकी कुर्ती फुल या थ्री-फोर्थ स्लीव्स वाली है तो उनकी किनारी पर छोटे-छोटे बटन लगाना एक स्मार्ट आइडिया है। आप चाहें तो स्लीव्स के बीच में सीधी लाइन बनाते हुए भी बटन लगा सकती हैं। इससे सादी कुर्ती तुरंत यंग और ट्रेंडी दिखने लगेगी।

फ्रंट पैनल पर स्टेटमेंट

कुर्ती के फ्रंट पैनल पर टॉप से लेकर हेमलाइन तक पूरी लाइन में बटन लगाने से आउटफिट का पूरा स्टाइल बदल जाएगा। चाहें तो एक जैसे बटन लगाएं या मिक्स-मैच करके कलरफुल लुक पाएं। यह डिजाइन देखने में बिल्कुल बुटीक स्टाइल लगता है।

और पढ़ें - गर्ल्स वार्डरोब में जरूरी 5 कुर्ती डिजाइन, जो नहीं होंगी आउट ऑफ फैशन

पॉकेट एरिया पर बटन स्टाइल

अगर आपकी कुर्ती में पॉकेट्स हैं, तो उनके ऊपर या किनारों पर मिनिमल या फ्लोरल बटन लगाना एक क्रिएटिव हैक है। यह छोटा-सा बदलाव आपके पूरे आउटफिट को फंकी, यूथफुल और डिफरेंट बना देगा।

कुर्ती हेमलाइन पर बटन ट्विस्ट

थोड़ी आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच कर आप कुर्ती की हेमलाइन (घेरे के पास) छोटे बटन सजा सकती हैं। चाहे तो कलर-कोऑर्डिनेटेड बटन चुनें या फिर कंट्रास्ट, दोनों ही तरह से यह डिजाइनिंग बहुत मॉडर्न और यूनिक लगेगी।

बैक साइड पर बटन पैनलिंग

अगर आप हमेशा फ्रंट पर ही डिज़ाइनिंग करती हैं तो इस बार बैक पैनल पर ट्राय करें। कुर्ती की पीठ पर सीधी लाइन में बटन लगाना या स्लिट वाली कुर्ती के बैक पर बटन डिटेलिंग करना इसे बेहद स्टाइलिश और वेस्टर्न टच देगा।