
नया साल 2026 अपने साथ सिर्फ नए रिजॉल्यूशन ही नहीं, बल्कि नई और हेल्दी स्किन पाने का मौका भी लेकर आया है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, पॉल्यूशन, स्ट्रेस और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से स्किन जल्दी डल, ड्राई और एजिंग का शिकार हो जाती है। ऐसे में जरूरत है एक ऐसे नैचुरल स्किन केयर (Natural Skin Care) रूटीन की, जो आसान हो, असरदार हो और लंबे समय तक स्किन को हेल्दी बनाए रखे। यहां जानिए सुबह से रात तक का डेली नैचुरल स्किनकेयर रूटीन, जिसे 2026 में फॉलो करके आप बिना ज्यादा खर्च के नैचुरल ग्लो पा सकती हैं।
हल्के नैचुरल क्लींजर से फेस वॉश: सुबह की शुरुआत अगर सही तरीके से हो जाए, तो स्किन पूरा दिन फ्रेश और प्रोटेक्टेड रहती है। सुबह उठते ही चेहरे को बेसन और गुलाब जल या नीम फेस वॉश से साफ करें। यह रातभर जमी गंदगी और ऑयल को हटाता है, बिना स्किन को ड्राई किए।
टोनिंग के लिए गुलाब जल या चावल का पानी: क्लींजिंग के बाद कॉटन से गुलाब जल या राइस वॉटर लगाएं। इससे पोर्स टाइट होते हैं और स्किन को नेचुरल फ्रेशनेस मिलती है।
और पढ़ें - रिंग फिंगर का साइज कैसे मापें? 4 सबसे परफेक्ट ट्रिक्स
मॉइस्चराइजिंग: एलोवेरा जेल या नारियल तेल यूज करें। ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा जेल, ड्राई स्किन के लिए 2–3 बूंद नारियल तेल सबसे बेहतर नैचुरल मॉइस्चराइजर है।
सन प्रोटेक्शन: नैचुरल तरीके से घर से बाहर निकलते समय टोपी, दुपट्टा या स्कार्फ का इस्तेमाल करें। यह स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।
दिनभर की छोटी-छोटी आदतें स्किन पर बड़ा असर डालती हैं। ऐसे दिन में 8–10 गिलास पानी पिएं और धूप में पसीना आने पर चेहरा बार-बार न धोएं। एलोवेरा या गुलाब जल का स्प्रे करें। ध्यान रखें चेहरे को बार-बार हाथ न लगाएं।
और पढ़ें - फेस रेजर कौनसे चुनें महिलाएं? क्या ये हेयर रिमूवल के लिए हार्मफुल?
नेचुरल मेकअप रिमूवल: रात में स्किन खुद को रिपेयर करती है, इसलिए यह रूटीन सबसे जरूरी होता है। अगर मेकअप लगाया है तो नारियल तेल या बादाम तेल से हल्के हाथों से साफ करें।
माइल्ड फेस वॉश: मेकअप हटाने के बाद फेस को नीम या हल्दी बेस्ड क्लींजर से धोएं।
फेस पैक: हफ्ते में 2–3 बार फेस पैक यू करें। ड्राई स्किन के लिए दूध और शहद का फेस पैक बनाएं। ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल। वहीं पिंपल स्किन के लिए नीम पाउडर और एलोवेरा परफेक्ट हैं।
नाइट मॉइस्चराइज़िंग: सोने से पहले एलोवेरा जेल या 2 बूंद बादाम तेल से हल्की मसाज करें।
वीकली एक्स्ट्रा नैचुरल केयर: स्क्रब के लिए चीनी और शहद यू करें। इससे डेड स्किन हटाने में मदद मिलेगी। वहीं स्टीम से पोर्स क्लीनिंग होगी। साथ ही फेस मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएं।