Saree Reuse Tips: डेली वियर साड़ी से बनाएं 5 डिजाइनर ड्रेस, मॉडर्न लुक करेगा इंप्रेस

Published : Jul 18, 2025, 03:52 PM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 04:39 PM IST
Daily Wear Printed Saree Reuse for 5 designer dresses

सार

Old Saree to New Dress Ideas: पुरानी साड़ियां केवल अलमारी में जगह घेरती हैं, इससे अच्छा है कि इन्हें रीयूज कर अपने वॉर्डरोब में नई जान डालें। जानें बजट-फ्रेंडली आइडियाज, जो आपको फैशनेबल दिखाएंगे।

हर महिला की अलमारी में कुछ पुरानी डेली वियर साड़ियां जरूर होती हैं। ये साड़ियां पहनने में भले पुरानी लगने लगें, लेकिन इनका कपड़ा, कलर और प्रिंट अब भी शानदार रहता है। ऐसे में क्यों ना इन्हें रीयूज कर मॉडर्न डिजाइनर ड्रेस बनाई जाए, जिससे आपका लुक भी बदले और बजट भी न बिगड़े। आइए जानते हैं 5 यूनिक आइडियाज, जो आपकी पुरानी साड़ी को दे देंगे नया ट्रेंडी टच।

1. साड़ी से अनारकली कुर्ती बनाए

अगर आपकी साड़ी का फैब्रिक हल्का और फ्लोई है, तो उससे अनारकली कुर्ती बनाना बेस्ट रहेगा। आपको बस साड़ी के पल्लू का यूज स्लीव्स या बॉटम घेर में करना है। ऐसा करने से कुर्ती को एक डिजाइनर फिनिश मिलेगा। इसे लेगिंग्स या पलाजो के साथ पहनें। मॉडर्न जूलरी और जूती जोड़ लें तो यह आउटफिट किसी पार्टी में भी चल जाएगा।

और पढ़ें -  बिना हील्स आपके पैर दिखेंगे लंबे, फॉलो करें 5 स्टाइलिंग ट्रिक

2. लॉन्ग श्रग बनाकर करें रीयूज

साड़ियों से लॉन्ग श्रग बनाना आजकल ट्रेंड में है। खासतौर पर शिफॉन, जॉर्जेट या सिल्क मिक्स साड़ियां इस काम के लिए परफेक्ट रहती हैं। बस साड़ी का माप टेलर को देकर सामने ओपन डिजाइन का श्रग सिलवाएं। इसे जीन्स, स्कर्ट, प्लेन कुर्तियों के साथ पहन सकती हैं। यह आपको फ्यूजन लुक देगा जो पिया को भी खूब पसंद आएगा।

3. साड़ी से ए-लाइन ड्रेस बनाए

अगर आप वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो साड़ी से ए-लाइन ड्रेस बनवाएं। साड़ी का बॉर्डर हेमलाइन पर लगवाएं, जिससे ड्रेस का डिजाइन रिच लगे। आप इसमें बेल्ट डाल सकती हैं और मिनिमल जूलरी के साथ पहनेंगी तो यह ड्रेस ऑफिस, किटी पार्टी या लंच डेट के लिए परफेक्ट रहेगी।

और पढ़ें -  पुरानी साड़ी की बॉर्डर का जुगाड़, प्लेन ब्लाउज में 5 तरीकों से करें यूज

4. स्कर्ट और टॉप सेट बेस्ट आइडिया

साड़ी को री-यूज कर स्कर्ट और टॉप का को-ऑर्ड सेट बनवाना भी शानदार आइडिया है। खासकर कॉटन और हैंडलूम साड़ियों से ये सेट बहुत खूबसूरत बनते हैं। स्कर्ट में साड़ी का बॉर्डर नीचे लगवाएं और टॉप सिंपल रखें। चाहें तो टॉप को क्रॉप लेंथ में रखकर मॉडर्न टच दे सकती हैं।

5. प्लाजो सूट बनवाएं

साड़ियों से पलाज़ो सूट बनाना भी एक शानदार और प्रैक्टिकल तरीका है। साड़ी का पल्लू दुपट्टा बन जाएगा, बॉडी फैब्रिक से कुर्ती और बचे हिस्से से पलाजो। इस तरह तीनों चीजें मैचिंग भी होंगी और यूनिक भी। अगर साड़ी में गोल्डन या सिल्वर बॉर्डर है तो डिजाइनर टेलर से नेकलाइन पर भी बॉर्डर लगवा लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन