Your Legs will Look Longer Without Heels know Styling Tricks: लंबे पैर दिखाने के लिए हर बार हील्स पहनना जरूरी नहीं। ये स्मार्ट फैशन ट्रिक्स अपनाकर आप फ्लैट शूज, जूती या बैली में भी ग्रेसफुल और लंबी दिख सकती हैं।
अक्सर छोटी हाइट या शॉर्ट लेग्स वाली लड़कियां सोचती हैं कि बिना हील्स पहने उनके पैर लंबे नहीं दिख सकते। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। कुछ आसान स्टाइलिंग ट्रिक्स और फैशन हैक्स अपनाकर आप अपने पैरों को लंबा और खूबसूरत दिखा सकती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये ट्रिक्स।
1- हाई वेस्ट बॉटम चुनें
हाई वेस्ट जींस, पैंट या स्कर्ट पहनने से आपके पैरों का लंबा हिस्सा नजर आता है। इससे आपकी बॉडी हाइट भी बैलेंस्ड लगती है और ओवरऑल लुक में कंफिडेंस झलकता है। अगर आप ऑफिस वियर के लिए सोच रही हैं, तो हाई वेस्ट पलाजो भी ट्राई कर सकती हैं।
और पढ़ें - 300 वाला स्ट्रेट सलवार सूट लगेगा 3000 का, इन हैक्स से करें रीडिजाइन
2- स्ट्रेट फिट या स्किनी जींस पहनें
लूज और बैगी बॉटम्स आपके पैरों को और छोटा दिखाते हैं। वहीं स्ट्रेट फिट या स्किनी जींस पैरों की शेप को हाईलाइट करती हैं और लंबाई का इल्युजन क्रिएट करती हैं। अगर आपकी थाईज हैवी हैं, तो स्ट्रेट फिट बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
3- मोनोक्रोम या सिंगल कलर आउटफिट
अगर आप टॉप और बॉटम में एक ही कलर पहनेंगी तो आपकी बॉडी लंबी दिखेगी। जैसे पूरी ब्लैक ड्रेस या पूरी व्हाइट ड्रेस। कलर ब्रेक नहीं होगा तो हाइट ज्यादा लगेगी। यह ट्रिक खासकर शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए परफेक्ट है।
4- फ्लोरोसेंट या न्यूड फुटवियर
अगर आप न्यूड कलर के सैंडल, बैली या स्लिपर पहनेंगी तो वो आपकी स्किन में मिक्स होकर पैरों को लंबा दिखाएंगे। फ्लोरोसेंट शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं। हील्स पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
5- वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले आउटफिट
वर्टिकल लाइन वाला पलाज़ो, पैंट या स्कर्ट पैरों को लंबा दिखाता है। वहीं हॉरिजॉन्टल लाइन छोटे और मोटे दिखाते हैं। इसलिए अगर लंबा दिखना चाहती हैं तो हमेशा वर्टिकल प्रिंट चुनें।
और पढ़ें - पुरानी साड़ी की बॉर्डर का जुगाड़, प्लेन ब्लाउज में 5 तरीकों से करें यूज
6- क्रॉप्ड जैकेट्स और टॉप्स
अगर आप लंबे कुर्ते या जैकेट पहनती हैं तो ये आपकी हाइट काट देते हैं। वहीं क्रॉप्ड जैकेट्स, शॉर्ट कुर्तियां और टॉप्स टॉरसो को छोटा और पैरों को लंबा दिखाते हैं। ट्राय करिए और फर्क खुद देखिए।
7- प्लेन बॉटम्स चुनें, हेवी प्रिंट अवॉइड करें
अगर आपके बॉटम्स पर ज्यादा प्रिंट या एंब्रॉयडरी होगी तो फोकस नीचे रहेगा, जिससे पैर छोटे दिख सकते हैं। इसलिए प्लेन बॉटम्स पहनें या फिर लाइट प्रिंट चुनें।
8- एनाक्लिन शेप की स्कर्ट्स
एनाक्लिन यानी A शेप की स्कर्ट्स पहनने से पैरों की शेप लीन दिखती है और लंबाई भी बढ़ती नजर आती है। इसे शर्ट या टॉप के साथ टक इन करके पहनें, इससे हाइट और बढ़ेगी।
