Fashion tips to look slimmer instantly: बिना डाइटिंग या जिम के, बस कुछ आसान फैशन टिप्स अपनाकर 10 मिनट में स्लिम और स्टाइलिश दिखें। डार्क कलर्स, वर्टिकल प्रिंट्स और V-नेक से पाएं मनचाहा लुक।
हर लड़की चाहती है कि वो कहीं भी जाए तो उसका लुक स्मार्ट, स्लिम और कॉन्फिडेंट दिखे। लेकिन रोज-रोज डाइटिंग करना, जिम जाना या खुद को ज्यादा थकाना, सबके बस की बात नहीं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं, तो ये फैशन टिप्स (fashion tips) आपके लिए ही हैं। इनसे सिर्फ 10 मिनट में आप स्लिम (slim) और स्टाइलिश लगेंगी, बिना कोई मेहनत या झंझट के।
1. डार्क कलर का जादू
सबसे पहला और आसान तरीका है डार्क कलर के कपड़े पहनना। ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क ब्राउन या डीप ग्रीन जैसे कलर ना सिर्फ आपको स्लिम दिखाते हैं, बल्कि classy और elegant लुक भी देते हैं। अगर आप ऑफिस जा रही हैं, तो ब्लैक स्ट्रेट पैंट और डार्क कलर की कुर्ती या शर्ट पहनें। पार्टी में जाना है तो ब्लैक साड़ी या ड्रेस बेस्ट रहेगी।

2. स्ट्रेट फिट और वर्टिकल प्रिंट्स चुनें
अगर आप ज्यादा घेर वाले कपड़े पहनेंगी, तो वो आपको bulky दिखा सकते हैं। स्ट्रेट फिट कुर्ती, स्ट्रेट पैंट या पलाज़ो पहनें। साथ ही वर्टिकल प्रिंट्स या स्ट्राइप्स का चुनाव करें। ये आपकी बॉडी को लंबा और पतला दिखाते हैं। हरी, पिंक या येलो जैसी bright वर्टिकल प्रिंट कुर्तियां कॉलेज गर्ल्स पर भी खूबसूरत लगती हैं।
और पढ़ें - खराब लिपस्टिक का क्या करें? गर्ल्स जानें 5 हैक

3. V-नेक टॉप्स और कुर्तियां पहनें
V-नेक डिजाइन आपके फेस और नेक एरिया को लंबा दिखाता है, जिससे overall लुक भी स्लिम दिखाई देता है। अगर आप डीप V-नेक पहनने में comfortable नहीं हैं, तो हल्का V-नेक भी ट्राय कर सकती हैं। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, ये टिप हर लुक पर काम करेगी।
और पढ़ें - गुड़हल में डालें कपड़े धोने का डिटर्जेंट, बड़े-बड़े फूल खिलेंगे और कीड़े भी भागेंगे

4. हाई वेस्ट बॉटम्स का करें इस्तेमाल
हाई वेस्ट पैंट, पलाज़ो, जीन्स या स्कर्ट पहनने से आपका पेट का हिस्सा दबता है और आपकी टोंड बॉडी दिखाई देती है। खासकर पेट का उभार छुपाने के लिए ये सबसे अच्छा ट्रिक है। इसे क्रॉप टॉप, शॉर्ट कुर्ती या tucked-in शर्ट के साथ पहनें।

5. बेल्ट का करें इस्तेमाल
अगर आपकी कमर थोड़ी चौड़ी लगती है, तो बेल्ट का जादू ट्राय करें। कुर्ती या ड्रेस के ऊपर पतली बेल्ट लगाने से आपकी कमर डिफाइंड लगती है और बॉडी शेप्ड दिखती है। साथ ही ये सिंपल आउटफिट को भी stylish बना देती है।

6. सही फुटवियर चुनें
हील्स या वेज सैंडल पहनें। इससे आपकी हाइट बढ़ेगी और बॉडी का पोस्चर भी सही दिखेगा। अगर आपको हील्स पहनने में दिक्कत है, तो kitten heels या block heels पहन सकती हैं, जो comfortable भी रहते हैं और लुक भी smart बनाते हैं।
