दीपिका पादुकोण का मेकअप लुक हर किसी को प्रेरित करता है। जानें कैसे वह लिप्स और फेस को मॉस्चराइज करने से लेकर न्यूड और डार्क लिपस्टिक के सही चुनाव से अपने लुक को परफेक्ट बनाती हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: सब्यसाची के 25 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने खास लुक में रैंप वॉक किया। एक वीडियो शेयर कर दीपिका ने मेकअप लुक के बारे में खास बातें भी बताई। ब्यूटी क्वीन दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद और भी खूबसूरत दिखने लगी हैं। उनका मेकअप लुक किसी को भी दीवाना बना सकता है। जानें कैसे एक्ट्रेस दीपिका के मेकअप में खास खास होता है।
दीपिका चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए सबसे पहले क्लींजिंग से शुरुआत करती हैं। इसके लिए दीपिका kokum plunge cleanse का इस्तेमाल करती हैं। इससे फेस के पोर्स ओपन होते हैं और गदंगी हट जाती है। आप भी दिपिका पादुकोण की तरह क्लींजिंग से मेकअप की शुरुआत कर सकती हैं।
चावल के पानी से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन, ऐसे करें अप्लाई
पोमोग्रेनेट सीड्स लिप्स में इस्तेमाल करती हैं।इससे न सिर्फ होंठ सॉफ्ट हो जाते है बल्कि उन्हें हाइड्रेशन भी मिलता है। दीपिका स्किन में भी हाइड्रेटिंग क्रीम का यूज भी करती हैं ताकि त्वचा के अंदर नमी बनी रहे। चेहरे के मेकअप के लिए सिर्फ फेस नहीं गर्दन भी मायने रखती है इसलिए दीपिका गले की स्किन का भी पूरा ध्यान रखती हैं।
दीपिका पादुकोण फेस को अच्छी तरह से मॉस्चराइज करने के बाद मेकअप शुरू करती हैं। उनके मेकअप में मैचिंग फाउंडेशन के साथ कंसीलर शामिल होता है। कंसीलर की मदद से फेस के दाग को छिपाने में मदद मिलती है।
दीपिका पादुकोण न्यूड लिपिस्टिक के साथ डार्क लिपिस्टिक से होंठों को सजाती हैं। उन्हें एथनिक लुक में न्यूड लिपिस्टिक और वेस्टर्न ड्रेस संग डार्क शेड पसंद हैं। आप भी दीपिका पादुकोण के मेकअप लुक से इंस्पिरेशन लेकर खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।
और पढ़ें: 40 में भी चमकेंगे Shruti Haasan से गाल और बाल, चुनें 6 घरेलू Tips