चावल के पानी से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन, ऐसे करें अप्लाई

Published : Jan 28, 2025, 01:23 PM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 02:34 PM IST
korian girl skin

सार

चावल का पानी विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाता है। इसे चेहरे पर लगाने से झुर्रियां भी कम होती हैं।

ब्यूटी टिप्स: अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो चावल का पानी लगाना शुरू कर दें। दरअसल, चावल के पानी में विटामिन, फाइबर, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी जरूरी होते हैं। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग से जानते हैं चावल के पानी को त्वचा पर कैसे लगाएं और इसके क्या फायदे हैं...

चावल के पानी को चेहरे पर कैसे लगाएं

आप चावल के पानी को कई तरह से चेहरे पर लगा सकते हैं। पहला तरीका यह है कि चावल का पानी लें और उसे कॉटन पर लगाकर अपने चेहरे पर लगाएं। या फिर चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे कम से कम 20 मिनट तक ऐसे ही रखें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा साथ ही त्वचा अंदर से साफ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन भी लगेगी फीकी! चेहरे पर करें 5 तरह के मेकअप

ग्लोइंग स्किन के लिए

अगर आप चावल के पानी से अपना चेहरा धोते हैं तो आपकी त्वचा ग्लो करेगी। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से साफ करेंगे। आपको बस इसे रोजाना अपने चेहरे पर लगाना है।

त्वचा की रंगत निखारता है

चावल के पानी में एस्कॉर्बिक एसिड होता है जिसे चेहरे पर लगाने से काले धब्बे और दाग-धब्बे दूर होते हैं। इसके साथ ही चावल का पानी खूबसूरत त्वचा पाने में भी काफी मदद करता है।

ये भी पढ़ें- 6 चीजों का GUPT DAAN आपको बनाएगा ZERO से HERO!

झुर्रियां कम करें

चावल के पानी में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा में कोलेजन को बढ़ाते हैं। इसे लगाने से त्वचा में नमी पैदा होती है और त्वचा पर झुर्रियां खत्म होती हैं। अगर आप झुर्रियां कम करना चाहते हैं तो रोजाना चेहरे पर चावल का पानी लगाएं।

ये भी पढ़ें- ना स्टूल ना कपड़ा आएगा काम, इस देसी जुगाड़ से मिनटों में साफ करें पंखा !

PREV

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ