सार

शादी सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप जरूरी है। प्राइमर से लेकर लिपस्टिक तक, जानें परफेक्ट मेकअप के टिप्स। आई मेकअप, ब्लश और हाइलाइटर से निखारें अपनी खूबसूरती।

लाइफस्टाइल डेस्क. शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान आउटफिट के साथ-साथ मेकअप पर भी ध्यान देना चाहिए। यह एक ऐसी चीज है, जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि खूबसूरत दिखने के लिए आपको कैसे मेकअप करना चाहिए। अगर आप भी यही चाहती हैं तो हम आपको कुछ मेकअप टिप्स देते हैं।

प्राइमर लगाएं
मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाएं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। यह आपके पोर्स को सील करने का काम करेगा। इससे शानदार मेकअप बेस तैयार होता है।

चाय की छन्नी की कैसे करें सफाई? काम आसान करेंगी 5 Easy Tips

फुल कवरेज फाउंडेशन
इसके बाद फुल कवरेज फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे लाइट पड़ने से आपका चेहरा खराब नहीं दिखेगा। अप्लाई करने से पहले यह जरूर याद रखें कि यह आपके स्किन टोन के मुताबिक हो।

आई मेकअप पर ध्यान
इसके बाद आई मेकअप अच्छे से करें। इससे आंखों की खूबसूरती और बढ़ती है। वहीं हमेशा स्किन टोन से मैच करता हुआ आईशैडो लगाएं। इसके साथ ही काजल और मस्कारा लगाना चाहिए, जो आपकी आंखों को गहरा बनाएंगे।

क्या गुड़ वाकई चीनी का बेहतर विकल्प है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

ब्लश और हाइलाइटर
ब्लश और हाइलाइटर का सही तरह से यूज करें। इससे मेकअप ताजगी भरा दिखेगा। ब्लश से गालों पर निखार आएगा। वहीं हाइलाइटर चेहरे के मेन स्पॉट्स को हाईलाइट करने का काम करता है।

लिपस्टिक
मेकअप के दौरान सही लिप शेड का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। इससे चेहरे पर निखार आता है। लिपस्टिक लगाने से पहले लाइनर जरूर लगाए इससे लिप्स डिफाइन होते हैं और यह खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। 

इसके बाद आप हैवी इयरिंग्स और खूबसूरत हेयरस्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं। इसे आपके लुक में चार-चांद लग जाएगा। 

और पढ़ें..

क्या गुड़ वाकई चीनी का बेहतर विकल्प है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय