Hindi

40 में भी चमकेंगे Shruti Haasan से गाल और बाल, चुनें 6 घरेलू Tips

Hindi

स्किन क्लीजिंग के लिए कोकोनट वॉटर

चेहरे की गंदगी को दूर रखने और त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए श्रुति हसन कोकोनट वॉटर जरूर पीती हैं। यह नैचुरल क्लींजर का काम करता है और अंदर की गंदगी को बाहर निकल फेंकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

होममेड फेसपैक

त्वचा के रूखेपन को दूर करने और दाग धब्बों को हल्का करने के लिए श्रुति हसन एलोवेरा जैल में दूध की क्रीम मिलाकर लगाती हैं। इससे चेहरे को सॉफ्टनेस के साथ ताजगी मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

शहद के साथ पपीता

श्रुति हसन चेहरे को चमकाने के लिए पके हुए पपीते में शहद मिलाकर लगती हैं। इससे चेहरे की गंदगी बाहर निकलती है और साथ ही त्वचा दमकने लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

कोकोनट ऑयल से मसाज

श्रुति हसन एक इंटरव्यू में बता चुकी है कि वह अपने बालों को कभी भी सूखा नहीं छोड़ती। हेयर नरिश करने के लिए कोकोनट ऑयल से मसाज कर एक्ट्रेस बालों को मजबूती देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेती हैं बैलेस्ड डाइट

त्वचा और बालों को हेल्दी रखने के लिए बैलेंस्ड डाइट बहुत जरूरी है। श्रुति हसन के खाने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, गुड फैट, ओमेगा 3 फैटी एसिड आदि शामिल होता है।

Image credits: instagram
Hindi

करती हैं एक्सरसाइज

एक्सरसाइज करने से बॉडी का सर्कुलेशन तेज होता है जिसके कारण शरीर के सभी भागों में रक्त का संचार अच्छा होता है। इससे बालों के साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है।

Image credits: Instagram

लिपिस्टिक बन सकती है जी का जंजाल! ये 5 एलिमेंट पहुंचाएंगे खूब नुकसान

क्या होती है Anti-inflammation Diet, शरीर की सूजन को करती है कम

Sabja VS Chia Seeds कौन है सेहत का सच्चा साथी? जानें 5 अंतर!

चेहरे का हर पिंपल कुछ कहता है, Nose acne तो भयंकर बीमारी का लक्षण