चेहरे का हर पिंपल कुछ कहता है, Nose acne तो भयंकर बीमारी का लक्षण
Hindi

चेहरे का हर पिंपल कुछ कहता है, Nose acne तो भयंकर बीमारी का लक्षण

कान के पास या कान पर पिंपल्स
Hindi

कान के पास या कान पर पिंपल्स

किडनी या यूरिनरी सिस्टम की समस्या के लिए कान के पास या कान पर पिंपल्स संकेत देता है। ऐसे में खुद को हाइड्रेटेड रखें और ज्यादा नमक का सेवन न करें।

Image credits: pinterest
गालों पर पिंपल्स (Cheeks) संकेत
Hindi

गालों पर पिंपल्स (Cheeks) संकेत

गंदी हवा या गंदे हाथों से चेहरे को बार-बार छूने के कारण। फेफड़ों की समस्या या एलर्जी। ध्यान रखें तकिए का कवर नियमित बदलें। धूल और प्रदूषण से बचें। हेल्दी और ताजे फलों का सेवन करें।

Image credits: pexels
माथे पर पिंपल्स (Forehead) संकेत
Hindi

माथे पर पिंपल्स (Forehead) संकेत

पाचन तंत्र या लिवर की समस्या। नींद की कमी या ज्यादा तनाव। ऐसे में आप पानी ज्यादा पिएं। डाइट में ग्रीन टी और फाइबर युक्त चीजें शामिल करें। सोने का रूटीन ठीक करें।

Image credits: Freepik
Hindi

नाक पर पिंपल्स (Nose) संकेत

हाई ब्लड प्रेशर या खराब रक्त संचार। पेट और हृदय संबंधी समस्या। इसे सही करने के लिए मसालेदार और ऑयली खाना कम करें। नियमित व्यायाम करें और तनाव से बचें।

Image credits: Freepik
Hindi

ठोड़ी पर पिंपल्स (Chin) संकेत

हार्मोनल असंतुलन। पाचन तंत्र की समस्या। ध्यान रखें कि चीनी का सेवन कम करें। मासिक धर्म से पहले हार्मोन बैलेंस करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें।

Image credits: pexels
Hindi

जबड़े के पास पिंपल्स (Jawline) संकेत

हार्मोनल बदलाव या पीसीओडी। दूध या डेयरी प्रोडक्ट्स के प्रति एलर्जी। ऐसे में आप हार्मोनल जांच करवाएं। डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन सीमित करें।

Image credits: pinterest

जाह्नवी कपूर के देवर 108 पुशअप्स-डिप्स से खुद को रखते हैं एकदम Fit

आंख से आंसू ही नहीं शरीर से चर्बी भी निकालेगा प्याज! ये है 5 तरीके

लाडली होगी तन और मन से मजबूत, बस इन 6 Health Care Tips का रखें ध्यान!

दादी-नानी की बातों पर ना करें गौर, जानें ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े 7 झूठ