दादी-नानी की बातों पर ना करें गौर, जानें ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े 7 झूठ
Hindi

दादी-नानी की बातों पर ना करें गौर, जानें ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े 7 झूठ

मां का दूध बच्चे के लिए बहुत जरूरी
Hindi

मां का दूध बच्चे के लिए बहुत जरूरी

मां का दूध बच्चे के लिए अमृत माना गया है। शुरुआती 6 महीने तो बच्चे को मां के दूध पर ही रखने की सलाह दी जाती है। यहां तक की पानी देने की भी मनाही होती है।

Image credits: freepik
ब्रेस्टफीडिंग को लेकर झूठ
Hindi

ब्रेस्टफीडिंग को लेकर झूठ

दादी-नानी के जमाने से ब्रेस्टफीडिंग को लेकर कुछ ऐसी बातें होती हैं जिसे आज की मॉम भी मान लेती हैं। यहां पर हम बताने जा रहे हैं ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े 7 झूठ।

Image credits: Freepik
मां की डाइट
Hindi

मां की डाइट

कहा जाता है कि मां जैसा खाना खाती है, वैसा ही बच्चा दूध पीएगा। मसलन अगर मां ज्यादा लहसुन खाती है तो दूध में भी इसका स्मेल आ जाएगा। जो की बिल्कुल सच नहीं है।

Image credits: pexels
Hindi

बादी चीजें देने की मनाही

नई मां को बादी चीजें जैसे मटर, मसूर दाल,उड़द दाल,मूली समेत गैस बनाने वाली चीजें नहीं दी जाती है। बोला जाता है कि दूध पीने से बच्चे का पेट खराब हो जाता है। जो झूठ है।

Image credits: pexels
Hindi

बुखार होता है ट्रांसफर

अगर मां को बुखार आता है तो बच्चे को फीडिंग कराने से मना किया जाता है। बुजुर्गों का कहना है कि बच्चा भी बीमार हो जाएगा। जबकि ऐसा नहीं होता है। ये बिल्कुल झूठ है।

Image credits: pexels
Hindi

मां का दूध शिशु के लिए पर्याप्त नहीं है

बच्चा जब ज्यादा रोता है तो बुजुर्ग महिलाएं कहती हैं कि बच्चे का पेट नहीं भर रहा है।मां का दूध नहीं बन रहा है। जबकि ये झूठ है। मां का दूध बच्चे के पेट भरने के लिए पर्याप्त होता है। 

Image credits: pexels
Hindi

ब्रेस्ट का आकार दूध की मात्रा पर असर डालता है

अगर ब्रेस्ट छोटा है तो दूध कम निकलेगा और बड़ा है तो ज्यादा। ऐसी भी बातें सुनने को मिलती है जो कि बिल्कुल झूठ है। साइज नहीं बल्कि फैटी टिशू पर दूध की मात्रा निर्भर करता है।

Image credits: pexels
Hindi

20 मिनट तक दूध पिलाओ

बच्चे को सिर्फ 20 मिनट तक ही दूध पिलाना चाहिए। ये भी एक मिथक है। बच्चा अपने हिसाब से दूध पीता है। जब पेट भर जाता है तो वो खुद स्तन छोड़ देता है।

Image credits: Getty
Hindi

सी-सेक्शन के बाद तुरंत दूध नहीं पिलाना चाहिए

अक्सर लोग यह भी कहते हैं की सेक्शन के बाद तुरंत बच्चे को दूध नहीं पिलाना चाहिए। जबकि ये गलत है। बच्चा जैसे ही मां गर्भ से निकले, उसे ब्रेस्टफीडिंग जरूर कराएं।

Image credits: pexels

Chicken Vs Mutton लिवर, किसके खाने से मिलेगी बॉडी को फौलादी ताकत

फल के बजाए पीते हैं एक गिलास जूस तो जान लें ये 5 बड़े नुकसान!

63 की दहलीज पर भी 30 जैसा ग्लो! संगीता बिजलानी की हेल्दी Skin का राज

पेट की गंदगी एक बार में होगी रफूचक्कर! बाबा रामदेव के 6 अचूक उपाय