Chicken Vs Mutton लिवर, किसके खाने से मिलेगी बॉडी को फौलादी ताकत
Hindi

Chicken Vs Mutton लिवर, किसके खाने से मिलेगी बॉडी को फौलादी ताकत

क्या है बेस्ट चिकन लिवर या मटन लिवर
Hindi

क्या है बेस्ट चिकन लिवर या मटन लिवर

नॉनवेज खाने वाले लोग लिवर को सबसे ज्यादा हेल्दी मानते हैं। चिकन और मटन लिवर वो चांव से खाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों में कौन ज्यादा हेल्दी होता है।

Image credits: social media
चिकन लिवर में पाया जाने वाला पोषक तत्व
Hindi

चिकन लिवर में पाया जाने वाला पोषक तत्व

चिकन लिवर में विटामिन A, B12, फोलेट और आयरन पाया जाता है। यह प्रोटीन का भी अच्छा सोर्स होता है।

Image credits: social media
चिकन लिवर खाने के फायदे
Hindi

चिकन लिवर खाने के फायदे

चिकन लिवर में कम कैलोरी और कम फैट होता है। यह हाई न्यूट्रिशन देता है। इसे डाइजेस्ट करना भी आसान हैं। यह बच्चे और सीनियर सिटिजन्स के लिए अच्छा होता है।

Image credits: social media
Hindi

मटन लिवर में पाया जाने वाला पोषक तत्व

मटन लिवर में आयरन, जिंक, और सेलेनियम ज्यादा पाया जाता है चिकन लिवर के मुकाबले। इसके अलावा विटामिन A और B12 भी ज्यादा मात्रा में होता है। हाई प्रोटीन और हेल्दी फैट इसमें होता है।

Image credits: social media
Hindi

मटन लिवर में ज्यादा कैलोरीज होता है

वहीं चिकन के मुकाबले मटन लिवर हैवी होता है। इसमें कैलोरीज ज्यादा होती है। सैचुरेटेड फैट ज्यादा होता है। इसे ज्यादा मात्रा में खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है।

Image credits: social media
Hindi

किसे खाना चाहिए मटन लिवर ?

मटन लिवर स्टेमिना बढ़ाने का काम करता है। इसलिए एथलीट्स और ज्यादा फिजिकल एक्टिव लोगों के लिए यह बेहतर है। यह अधिक एनर्जी देता है।

Image credits: social media
Hindi

कौन सा बेहतर है?

अगर आप कैलोरी काउंट और हल्के खाने पर ध्यान दे रहे हैं, तो चिकन लिवर बेस्ट है। लेकिन जिन्हें स्टेमिना बढ़ाना है और ज्यादा एनर्जी की जरूरत है उन्हें मटन लिवर खाना चाहिए।

Image credits: social media

फल के बजाए पीते हैं एक गिलास जूस तो जान लें ये 5 बड़े नुकसान!

63 की दहलीज पर भी 30 जैसा ग्लो! संगीता बिजलानी की हेल्दी Skin का राज

पेट की गंदगी एक बार में होगी रफूचक्कर! बाबा रामदेव के 6 अचूक उपाय

सर्दियों में खूब खा रहे हैं तिल? ये 7 नुकसान नहीं जानते होंगे आप?