आंख से आंसू ही नहीं शरीर से चर्बी भी निकालेगा प्याज! ये है 5 तरीके
Hindi

आंख से आंसू ही नहीं शरीर से चर्बी भी निकालेगा प्याज! ये है 5 तरीके

वजन घटाने के लिए प्याज
Hindi

वजन घटाने के लिए प्याज

क्या आप भी वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं? तो अपनी थाली में प्याज को शामिल करना न भूलें!

Image credits: unsplash
कच्चे प्याज का सलाद
Hindi

कच्चे प्याज का सलाद

कच्चे प्याज का सलाद पाचन को बेहतर बनाता है और वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है। आप इसे दूसरी सब्जियों के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं।

Image credits: unsplash
नींबू और शहद के साथ प्याज का रस
Hindi

नींबू और शहद के साथ प्याज का रस

सुबह खाली पेट नींबू और शहद के साथ प्याज का रस पीना होगा। इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और कैलोरी तेजी से बर्न होती है।

Image credits: unsplash
Hindi

प्याज का सूप

फाइबर से भरपूर प्याज का सूप कैलोरी में कम और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसे नियमित रूप से खाने से पेट भरा रहता है और अतिरिक्त कैलोरी लेने से बचा जा सकता है।

Image credits: unsplash
Hindi

ग्रीन स्मूदी में प्याज

प्याज को पालक, खीरा और पुदीने के साथ मिलाकर बनाई गई ग्रीन स्मूदी शरीर को पोषण देने के साथ वजन घटाने में भी मदद करती है।

Image credits: unsplash
Hindi

प्याज का अचार

हल्के मसालों से बना प्याज का अचार पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और भोजन के पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है।

Image credits: unsplash

लाडली होगी तन और मन से मजबूत, बस इन 6 Health Care Tips का रखें ध्यान!

दादी-नानी की बातों पर ना करें गौर, जानें ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े 7 झूठ

Chicken Vs Mutton लिवर, किसके खाने से मिलेगी बॉडी को फौलादी ताकत

फल के बजाए पीते हैं एक गिलास जूस तो जान लें ये 5 बड़े नुकसान!