जाह्नवी कपूर के देवर 108 पुशअप्स-डिप्स से खुद को रखते हैं एकदम Fit
Health Jan 24 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
वीर पहाड़िया का फिट लुक
फिल्म स्काई फोर्स से करियर की शुरुआत करने वाले जाह्नवी कपूर के होने वाले देवर वीर पहाड़िया अपने लुक के लेकर चर्चा में हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
108 पुशअप-डिप्स से मेंटेन बॉडी
अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने वाले वीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करते हैं। 108 पुशअप-डिप्स उनकी प्रैक्टिस में शामिल है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
करते हैं तैराकी
तैराकी या स्वीमिंग करने से पूरे शरीर का वर्कआउट होता है। वीर को स्वीमिंग करना पसंद है और वो इससे खुद की बॉडी को फिट रखते हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
स्काईडाइविंग के शौकीन
स्काईडाइविंग कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है लेकिन वीर इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें स्काईडाइविंग पसंद है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
जल्दी सोने की कोशिश
वीर पहाड़िया को अक्षय कुमार की फिटनेस बहुत पसंद है। वो अक्षय के जल्दी सोने और जल्दी उठने के कॉन्सेप्ट को फॉलो करते हैं। इससे सेहत पर अच्छा असर पड़ता है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
जिम में खास ट्रेनिंग
अक्षय कुमार के साथ काम करने का मतलब होता है खुद को फिट रखना। वीर पहाड़िया इस बात को जानते हैं। इसी कारण से वो खुद को फिट रखने के लिए रोजाना जिम वर्कआउट करते हैं।