जाह्नवी कपूर के देवर 108 पुशअप्स-डिप्स से खुद को रखते हैं एकदम Fit
Hindi

जाह्नवी कपूर के देवर 108 पुशअप्स-डिप्स से खुद को रखते हैं एकदम Fit

वीर पहाड़िया का फिट लुक
Hindi

वीर पहाड़िया का फिट लुक

फिल्म स्काई फोर्स से करियर की शुरुआत करने वाले जाह्नवी कपूर के होने वाले देवर वीर पहाड़िया अपने लुक के लेकर चर्चा में हैं।

Image credits: INSTAGRAM
108 पुशअप-डिप्स से मेंटेन बॉडी
Hindi

108 पुशअप-डिप्स से मेंटेन बॉडी

अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने वाले वीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करते हैं। 108 पुशअप-डिप्स उनकी प्रैक्टिस में शामिल है।

Image credits: INSTAGRAM
करते हैं तैराकी
Hindi

करते हैं तैराकी

तैराकी या स्वीमिंग करने से पूरे शरीर का वर्कआउट होता है। वीर को स्वीमिंग करना पसंद है और वो इससे खुद की बॉडी को फिट रखते हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्काईडाइविंग के शौकीन

स्काईडाइविंग कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है लेकिन वीर इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्हें स्काईडाइविंग पसंद है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

जल्दी सोने की कोशिश

वीर पहाड़िया को अक्षय कुमार की फिटनेस बहुत पसंद है। वो अक्षय के जल्दी सोने और जल्दी उठने के कॉन्सेप्ट को फॉलो करते हैं। इससे सेहत पर अच्छा असर पड़ता है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

जिम में खास ट्रेनिंग

अक्षय कुमार के साथ काम करने का मतलब होता है खुद को फिट रखना। वीर पहाड़िया इस बात को जानते हैं। इसी कारण से वो खुद को फिट रखने के लिए रोजाना जिम वर्कआउट करते हैं।

Image credits: INSTAGRAM

आंख से आंसू ही नहीं शरीर से चर्बी भी निकालेगा प्याज! ये है 5 तरीके

लाडली होगी तन और मन से मजबूत, बस इन 6 Health Care Tips का रखें ध्यान!

दादी-नानी की बातों पर ना करें गौर, जानें ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े 7 झूठ

Chicken Vs Mutton लिवर, किसके खाने से मिलेगी बॉडी को फौलादी ताकत