क्या होती है Anti-inflammation Diet, शरीर की सूजन को करती है कम
Hindi

क्या होती है Anti-inflammation Diet, शरीर की सूजन को करती है कम

एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट
Hindi

एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट

यह एक ऐसा डाइट प्लान है, जो शरीर से सूजन को कम करने में मदद करता है। यह इन्फ्लेमेशन कई बीमारी जैसे हार्ट हेल्थ, डायबिटीज, अर्थराइटिस, मोटापे और कैंसर का कारण भी बन सकता है।

Image credits: Freepik
क्यों जरूरी है एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट
Hindi

क्यों जरूरी है एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट

शरीर में इन्फ्लेमेशन होना आम प्रोसेस है, लेकिन समय के साथ अगर यह इन्फ्लेमेशन कम नहीं होती है, तो आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए आपको एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट की जरूरत होती है।

Image credits: Freepik
एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट में किन चीजों को शामिल करें
Hindi

एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट में किन चीजों को शामिल करें

एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट में ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, संतरा, पपीता, चेरी जैसे फल सूजन को कम करने में मदद करते हैं। पालक, ब्रोकली, केल जैसी सब्जियां भी एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट में होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

इन चीजों का करें सेवन

अगर आप एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट लेते हैं, तो इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर फूड जैसे फिश, फ्लेक्स सीड्स, चिया सीड अखरोट, ब्राउन राइस, ओट्स जैसे फूड आइटम को शामिल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

इन मसाले का करें इस्तेमाल

इन्फ्लेमेशन को कम करने के लिए हल्दी, अदरक, लहसुन जैसे फूड आइटम बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इन्फ्लेमेशन बढ़ाते हैं यह फूड

शरीर में इन्फ्लेमेशन बढ़ाने का काम प्रोसेस्ड, जंक फूड, व्हाइट ब्रेड, चीनी, ट्रांस फैट और अल्कोहल करता है। वहीं, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, देर तक जागना भी इसे बढ़ा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट के फायदे

एंटी इन्फ्लेमेशन डाइट शरीर की सूजन को कम करके हार्ट डिजीज से बचाती है। मेटाबॉलिज्म को बेहतर करती है। अर्थराइटिस को कम करने में मदद करती है और चेहरे की सूजन को कम करती है। 

Image credits: Freepik

Sabja VS Chia Seeds कौन है सेहत का सच्चा साथी? जानें 5 अंतर!

चेहरे का हर पिंपल कुछ कहता है, Nose acne तो भयंकर बीमारी का लक्षण

जाह्नवी कपूर के देवर 108 पुशअप्स-डिप्स से खुद को रखते हैं एकदम Fit

आंख से आंसू ही नहीं शरीर से चर्बी भी निकालेगा प्याज! ये है 5 तरीके