YouTube पर छाई 'Dehati Madam', कभी 300 रुपए में करती थी गुजारा, आज छाप रही लाखों

Yashoda Lodhi Success Story: यशोदा लोधी आज देहाती मैडम के नाम से जानी जाती हैं। यशोदा एक अंग्रेजी शिक्षिका हैं, जो उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी क्षेत्र में अपने YouTube चैनल के माध्यम से बहुत से लोगों को पढ़ाती हैं।

सोशल मीडिया अब हर गली, मोहल्ले और गांव तक पहुंच चुका है। इसकी वजह से कई क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और उनको एक बड़ा मंच मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के एक ग्रामीण इलाके की महिला यशोदा लोधी इसका एक बड़ा उदाहरण हैं। अपने टैलेंट की दम पर वो गरीबी से बाहर आई हैं और अब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों की तुलना में अधिक पैसा कमा रही हैं।

कौन हैं यशोदा लोधी?

Latest Videos

यशोदा लोधी आज देहाती मैडम के नाम से जानी जाती हैं। यशोदा एक अंग्रेजी शिक्षिका हैं, जो उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी क्षेत्र में अपने YouTube चैनल के माध्यम से बहुत से लोगों को पढ़ाती हैं। जब पहली नजर में आप यशोदा लोधी को देखेंगे तो वो एक ग्रामीण क्षेत्र की भारतीय महिला लगती हैं। वह साड़ी और बिंदी लगाए एक गांव की महिलाओं की तरह अटायर में रहती हैं। लेकिन जब वो बोलना शुरू करती हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है। अपने YouTube चैनल पर वह सरल वीडियो पेश करती है और लोगों को अंग्रेजी सिखाती हैं। यशोदा ने अपने जैसे अन्य लोगों की अंग्रेजी बोलने की बाधा को दूर करने के पढ़ाने का विकल्प चुना है, भले ही वह स्वयं यह भाषा सीखती हैं।

यशोदा लोधी उर्फ देहाती मैडम की ऐसी है कहानी

यशोदा का पालन-पोषण एक साधारण घर में हुआ था। उनका पालन-पोषण उनके मामा के घर में हुआ, जहां उन्होंने हिंदी में 12वीं कक्षा तक स्कूल में भी पढ़ाई की। यशोदा ने इसके बाद बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। इस अवधि के दौरान वह अपने जीवनसाथी से मिलीं, हालांकि उनके रिश्ते को उनके परिवार का समर्थन नहीं था। यशोदा को उनके मामा और पेरेंट्स दोनों के घर से निकाल दिया गया। यहां तक कि लड़के घरवालों ने भी शादी को स्वीकार नहीं किया। इस तरह से यशोदा और उनके पति अकेले रहना शुरू किया।

अब यशोदा लोधी कमाती हैं इतने पैसे

यशोदा की पति आठवीं पास थे तो वो दिहाड़ी मजदूरी करते थे। शादी के दो साल बाद 2019 में उनका एक्सीडेंट हो गया और उनका पैर ट्रैक्टर के नीचे फंस गया। वह अब काम पर नहीं जा सकते थे। इस तरह यशोदा ने नवंबर 2021 में पहला स्मार्टफोन खरीदा और मोटिवेशन के लिए इंस्पिरेशनल वीडियो देखकर उस पर वीडियो बनाना शुरू किया। वह मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के एक वीडियो से प्रेरित थी कि महिलाएं घर से कैसे काम कर सकती हैं और पैसा कमा सकती हैं। यशोदा ने अपना YouTube चैनल शुरू किया और दूसरों को अंग्रेजी सीखने और बोलने के तरीके के बारे में निर्देश देना शुरू किया। इस तरह से बहुत मेहनत के बाद यशोदा देहाती मैडम के रूप में पहचानी जाने लगीं। कभी यशोदा को केवल 300 रुपये में गुजारा करना पड़ता था। अब यशोदा के यूट्यूब पर 2.31 लाख सबस्क्राइबर हैं और वो एक महीने में 80,000 से लाख रुपये तक कमाती है जो कि वाकई बहुत बड़ी अमाउंट है।

और पढ़ें- Instagram से कैसे कमाएं पैसा? आप भी जानें सक्सेसफुल इंफ्लुएंसर बनने की Tips

World ocean day 2023: ये है भारत के 5 सबसे लंबे और 5 सबसे गहरे महासागर

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News