
अगर आप चाहती हैं कि आपकी साड़ी का लुक तुरंत ग्लैमरस और मॉडर्न लगने लगे, तो रेडीमेड नेट ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इन ब्लाउज का ट्रेंड हर जैसे करवाचौथ फेस्टिवल, पार्टी और शादी-ब्याह के सीजन में सबसे ज्यादा छाया रहता है। नेट फैब्रिक की खासियत यह है कि यह ट्रांसपेरेंट और हल्का होता है, जिसकी वजह से आउटफिट में स्टाइल और एलीगेंस दोनों आ जाते हैं। आजकल मार्केट में रेडीमेड नेट ब्लाउज के इतने सारे डिज़ाइंस मिलते हैं कि इन्हें पहनकर आप आसानी से मॉडर्न मैम साहब जैसा लुक पा सकती हैं। यहां देखें कुछ पॉपुलर नेट ब्लाउज डिजाइंस।
यह डिजाइन नेट पर थ्रेड, सीक्विन या जरी वर्क से तैयार होता है। रेडीमेड एम्ब्रॉयडरी नेट ब्लाउज साड़ी के साथ तुरंत पार्टी-रेडी लुक देता है। खासतौर पर पेस्टल और गोल्डन शेड्स में यह और भी खूबसूरत लगता है।
और पढ़ें - बिना पार्लर जाएं 10 मिनट में करें गरबा मेकअप, कम प्रोडक्ट्स में चमकेगा चेहरा
नेट ब्लाउज का सबसे ट्रेंडी वर्जन ट्रांसपेरेंट नेट स्लीव्स है। फुल स्लीव या थ्री-क्वार्टर नेट स्लीव्स के साथ एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर जोड़ने से ब्लाउज और भी ग्रेसफुल लगता है। यह वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों वाइब देता है।
कटवर्क डिजाइन वाले नेट ब्लाउज बेहद मॉडर्न और डिफरेंट लुक देते हैं। खासतौर पर बैक साइड पर कटवर्क पैटर्न पार्टी में लोगों का ध्यान खींच लेता है। ऐसे ब्लाउज को शादी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट माना जाता है।
और पढ़ें - माधुरी दीक्षित के 6 ईजी बन, करवाचौथ पर शॉर्ट हेयर पर करें ट्राय
छोटे-छोटे स्टोन्स और क्रिस्टल से सजाए गए नेट ब्लाउज हर आउटफिट में शिमर और ग्लिटरिंग टच देते हैं। अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो इस तरह का ब्लाउज उसे तुरंत रॉयल और ग्रैंड लुक दे देगा।
इसमें केवल ब्लाउज का योक (गला और शोल्डर एरिया) नेट से बना होता है जबकि बाकी फैब्रिक सिल्क या कॉटन का होता है। यह फ्यूजन लुक बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश दिखता है।