
Dia Mirza Inspired Hairstyle For Ganesh Chaturthi: दीया मिर्जा के ट्रेडिशनल और एथनिक साड़ी-सूट लुक इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा रहा है। दीया मिर्जा का लुक, उनकी ब्यूटी और साड़ी स्टाइल बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आपको भी दीया मिर्जा के फैशन और स्टाइल पसंद है, तो चलिए आज हम आपके साथ गणेश चतुर्थी के लिए कुछ हेयरस्टाइल लुक शेयर करेंगे। दीया मिर्जा के ये हेयर लुक लंबे, पतले और छोटे हर तरह के बालों के साथ जचेगा। गणेश चतुर्थी में अगर आपको भी दिखना है दीया मिर्जा सी सुंदर तो जरूर ट्राई करें ये लुक।
गणेश चतुर्थी में अगर तैयार होने का वक्त नहीं मिल पाया है, तो इस तरह साड़ी सूट के साथ दीया मिर्जा के इस लुक को अपना सकते हैं। बालों में पहले सीरम लगाएं और फिर बालों को स्ट्रेट करना शुरू करें। बालों को स्ट्रेट करने के बाद सेट करने वाला स्प्रे जरूर लगाएं, ताकि बाल का स्ट्रेटनेस खराब न हो जाए।
इसे भी पढ़ें- फेस्टीव हो या पार्टी लुक, करें निधि अग्रवाल से सिंपल हेयरस्टाइल
बलून हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है, आप इस तरह के हेयर लुक को लंबे बालों में बना सकती हैं, जो की गणेश चतुर्थी में आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी। इस तरह के हेयरस्टाइल के बीच-बीच में आप फ्लावर लगा सकती हैं।
ट्विस्टेड ब्रेडेड हेयर लुक को आप गजरा के साथ गणेश चतुर्थी के लिए बना सकते हैं। आप इसे प्लेन ब्रेड भी बना सकती हैं, चाहें तो इस तरह बालों को मोड़कर ट्विस्टेड लुक भी दे सकते हैं। बालों को लंबा दिखाने के लिए आप आर्टिफिशियल हेयर भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Gota Patti Hairstyle: न्यू ट्रेंड बने 5 गोटा पट्टी हेयरस्टाइल, सूट-वेस्टर्न सबपर जमेंगी