
Smart-Store Items in a Sprawling Kitchen: हर घर में किचन वो जगह होती है जहां दिन की शुरुआत और अंत हमेशा होता है। लेकिन जब किचन छोटा हो और सामान ज्यादा हो तो रसोई अक्सर बिखरी-बिखरी सी लगने लगती है। इससे न सिर्फ कुकिंग का मजा कम हो जाता है बल्कि समय भी ज्यादा बर्बाद होता है। ऐसे में जरूरी है कि हम किचन को स्मार्ट स्टोरेज हैक्स से ऑर्गेनाइज करें। थोड़े से बदलाव और सही तरीकों से आप अपने छोटे से किचन को भी एकदम व्यवस्थित और अट्रेक्टीव बना सकते हैं।
किचन की दीवारें सिर्फ सजावट के लिए नहीं बल्कि स्मार्ट स्टोरेज के लिए भी काम आ सकती हैं। वॉल-माउंटेड रैक, ओपन शेल्व्स या हुक्स लगाकर आप मसाले की छोटी डिब्बियां, मग्स और किचन टूल्स को आसानी से टांग सकते हैं। इससे स्लैब पर जगह खाली हो जाएगी और किचन तुरंत साफ-सुथरा नजर आएगा।
छोटे किचन में हर इंच का सही इस्तेमाल जरूरी है। इसके लिए मल्टी-लेयर स्टोरेज रैक सबसे बेहतरीन उपाय है। इन रैक्स में आप दाल, मसाले, स्नैक्स और बर्तन तक अलग-अलग लेयर में सजा सकते हैं। इससे चीजें जल्दी मिलेंगी और फैला हुआ किचन व्यवस्थित दिखेगा।
अक्सर लोग किचन स्लैब के नीचे की जगह को नजरअंदाज कर देते हैं। दरअसल यही स्पेस आपकी स्टोरेज की सबसे बड़ी मदद कर सकता है। स्लैब के नीचे स्लाइडिंग कैबिनेट या पुल-आउट ट्रॉली लगवाकर आप बर्तन, डस्टबिन और क्लीनिंग आइटम्स को आसानी से रख सकते हैं।
किचन में सबसे बड़ा बिखराव अलग-अलग साइज और शेप के डिब्बों से होता है। अगर आप एक जैसी शेप और ट्रांसपेरेंट डिब्बों का इस्तेमाल करेंगे तो न केवल किचन ऑर्गेनाइज दिखेगा बल्कि चीजें भी तुरंत पहचान में आ जाएंगी।
किचन में ऊपरी कैबिनेट और कोनों का उपयोग सही तरीके से करने पर काफी सामान आसानी से स्टोर हो सकता है। कॉर्नर रैक या रोटेटिंग ट्रे का इस्तेमाल करके आप छोटे-छोटे बर्तन और बोतलें सलीके से रख सकते हैं। वहीं ऊपरी कैबिनेट में ऐसे सामान रखें जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल नहीं करते।