
Dhoti Saree Style Fashion: गणेश चतुर्थी की धूम शुरू होने वाली है और घर-घर बप्पा का स्वागत होने वाला है। त्योहार की बात हो और फैशन की चर्चा न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अगर आप भी इस बार गणपति बप्पा का स्वागत एथनिक वियर में कुछ हटकर लुक के साथ करना चाहती हैं, तो धोती साड़ी स्टाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप महाराष्ट्रियन लुक को थोड़ा ट्विस्ट देकर ट्राई कर सकती हैं। चलिए, आपको दिखाते हैं कुछ शानदार धोती साड़ी लुक्स।
गणेश चतुर्थी जैसे खास मौके पर धोती साड़ी एक स्टाइलिश और हटकर ऑप्शन है। पहले लुक में मैरून धोती साड़ी को ब्लैक ब्लेजर और स्टाइलिश बेल्ट के साथ पेयर किया गया है, जो इंडो-वेस्टर्न टच देता है। दूसरा लुक ब्लैक हाई-नेक टॉप और चेक्ड पैटर्न वाली धोती साड़ी का है, जिसे बेल्ट और सनग्लासेस के साथ स्मार्टली कैरी किया गया है। वहीं तीसरा लुक चमकीली येलो धोती साड़ी का है, जिसे व्हाइट ब्लाउज, हैवी ज्वेलरी और जूती के साथ कैरी करके फेस्टिव वाइब परफेक्टली दिखाया गया है।
धोती साड़ी में शिल्पा शेट्टी का स्टाइलिश फ्यूजन लुक (Shilpa Shetty Dhoti Saree Looks)
शिल्पा शेट्टी का यह धोती साड़ी लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। सफेद और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी को उन्होंने स्ट्राइप्स ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जो लुक को ग्रेसफुल और एलीगेंट बनाता है। वहीं, स्ट्राइप्ड पिंक धोती साड़ी को उन्होंने वेस्ट बेल्ट और ऑफ-शोल्डर स्टाइल में कैरी किया है, जिससे पूरा लुक काफी ग्लैमरस और हटकर दिखता है। दोनों ही साड़ी को शिल्पा ने लेगिंग के साथ स्टाइल किया है, इस गणेश चतुर्थी को आप भी अदाकारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
और पढ़ें: Silver Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र को दें नए स्टाइल, सिल्वर पेंडेंट के साथ जोड़े ब्लैक बीड्स
रॉयल पिंक कलर की सिल्क धोती साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर और ग्रीन ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बेहद क्लासी दिखता है। ट्रेडिशनल ज्वेलरी और ग्रीन चूड़ियों के साथ यह लुक गणेश चतुर्थी पर परफेक्ट रहेगा। वहीं,नियॉन ग्रीन कलर की धोती साड़ी के साथ पर्पल ब्लाउज और गोल्डन बॉर्डर का स्टाइल काफी यूनिक है। ग्रीन चूड़ियों और गोल्डन ज्वेलरी के साथ यह लुक बेहद ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लगेगा। तीसरे लुक की बात करें तो रॉयल ब्लू सिल्क धोती साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर और हैवी सिल्वर ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन इस लुक को सबसे हटकर बनाता है। अगर आप थोड़े रिच और एलीगेंट स्टाइल में दिखना चाहती हैं तो यह लुक बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें: ऊंची वाली हील्स पहनकर लगे कैटरीना सी लंबी, ट्राई करें ये 4 गोल्डन सैंडल