
Long Nails Tips: हर लड़की चाहती है कि उसके बाल घने, काले और चमकदार हों और नाखून लंबे व स्ट्रॉन्ग दिखें। ये न सिर्फ पर्सनैलिटी को निखारते हैं बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं। अक्सर जब हम अपने नैचुरल नाखून बढ़ाने की कोशिश करते हैं, तो उनके टूटने या फटने से निराशा होती है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, कुछ आसान आदतें अपनाकर आप अपने नाखूनों को मजबूत और लंबे बना सकती हैं। यहां जानिए वे 7 जरूरी टिप्स, जिनसे आपके नाखून हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रहेंगे।
अक्सर खराब नेल रिमूवर भी आपके नाखून को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसमें ज्यादा एसीटोन होते हैं, जिससे नाखून सूखकर भुरभूरे हो जाते हैं। इसलिए अच्छे ब्रांड का जेंटल और मॉइश्चराइजिंग रिमूवर का इस्तेमाल करें, जिससे नाखून साफ और चमकदार बने रहें।
क्यूटिकल ऑयल नाखूनों को नमी और मजबूती देता है। इसे हल्के हाथों से नाखूनों में मसाज करें। यह नाखूनों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने में मदद करता है।
नेल पॉलिश चुनते समय ध्यान रखें कि उसमें टॉक्सिक केमिकल्स न हों। क्रुएल्टी-फ्री और वेगन नेल पेंट का चुनाव करें, ताकि आपके नाखून हेल्दी रहें और उन पर कोई साइड इफेक्ट न हो।
कई ब्यूटी और घरेलू प्रोडक्ट्स में ऐसे केमिकल होते हैं, जो नाखूनों को ड्राई और कमजोर बना देते हैं। कोशिश करें कि आप ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। स्किन प्रोडक्ट भी आपको अच्छी क्वालिटी का लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Flat Belly Saree Idea: बेली को करना है फ्लॉन्ट, तो पहनें मौनी रॉय सी साड़ी लें
नाखूनों की सेहत के लिए विटामिन B, B12 और कैल्शियम जरूरी हैं। ये नाखूनों को स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बनाए रखते हैं। आप इन्हें सप्लीमेंट्स या हेल्दी डाइट से ले सकती हैं। 30 के बाद डॉक्टर के सलाह पर विटामिन सप्लीमेंट जरूर लें।
अगर आप कंप्यूटर पर काम करती हैं, तो कीबोर्ड पर जोर से टाइपिंग न करें। हल्के हाथों से टाइपिंग करने से नाखून टूटने से बचते हैं।
जेल मैनीक्योर और नेल एक्सटेंशन भले ही सुंदर लगते हों, लेकिन ये नाखूनों को कमजोर बना देते हैं। इसलिए कम से कम 2 महीने का ब्रेक जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: Silver Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र को दें नए स्टाइल, सिल्वर पेंडेंट के साथ जोड़े ब्लैक बीड्स