Mouni Roy Saree designs: पतली-दुबली लड़कियों पर साड़ी बेहद जचती है। अगर आप भी इसी कैटेगरी में आती हैं और अपना बेली फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो मौनी रॉय के साड़ी लुक्स से स्टाइलिंग आइडिया ले सकती हैं। चलिए, देखते हैं उनके कुछ खूबसूरत अंदाज।

Saree For Flat Belly: मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनका फैशन सेंस भी खूब चर्चा में रहता है। खासतौर पर उनके साड़ी लुक्स हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। मौनी साड़ी को इस तरह स्टाइल करती हैं कि उनका फ्लैट बेली और कर्वी फिगर खूबसूरती से उभरकर सामने आता है। चाहे ट्रेडिशनल ओकेजन हो या कॉकटेल पार्टी, वो हर जगह साड़ी में शानदार लुक देती हैं। यहां हम उनके कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स पेश कर रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी स्टाइल इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ब्लैक कॉटन विद कॉन्ट्रास्ट पल्लू साड़ी 

मौनी रॉय ने ब्लैक साड़ी को उल्टे पल्लू स्टाइल में पहना है, जिसका गोल्डन पल्लू कॉन्ट्रास्ट लुक देता है। यह कॉम्बिनेशन काफी गॉर्जियस लग रहा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ डीप-नेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। उनका यह स्टाइल यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है, खासकर कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए।

पिंक शिफॉन साड़ी और ब्लैक प्रिटेंड साड़ी

पिंक शिफॉन साड़ी में मौनी रॉय बेहद प्यारी लग रही हैं। शीयर साड़ी में वह अपना फ्लैट बेली फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उनका यह स्टाइल हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। वहीं दूसरी तस्वीर में मौनी ने प्रिटेंड ब्लैक साड़ी कैरी की है, जिसमें पल्लू को प्लीट्स की जगह हल्के-से सिकोड़कर लिया गया है। इस वजह से उनका लुक और भी सेंसुअल दिख रहा है।

व्हाइट, पिंक और लाइट ब्लू साड़ी 

मौनी रॉय का हर साड़ी लुक उनके ग्रेस और ग्लैमर को और निखार देता है। व्हाइट शीयर साड़ी में उनका एलीगेंट और रॉयल अंदाज़ झलकता है, वहीं पिंक शिफॉन साड़ी में वह बेहद फ्रेश और यंग लुक फ्लॉन्ट करती हैं। दूसरी तरफ ग्लिटरी ब्लू साड़ी में मौनी का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार सामने आता है। तीनों लुक्स में उनका स्टाइलिंग सेंस साफ झलकता है, जो हर लड़की के लिए साड़ी स्टाइल करने की परफेक्ट इंस्पिरेशन है।

और पढ़ें: नातिन और पोती के बीच न करें फर्क, गणेश चतुर्थी पर गिफ्ट करें मिनिमल ब्रेसलेट

व्हाइट नेट साड़ी, ग्रीन साड़ी और रेड बॉर्डर की ब्लैक साड़ी

मौनी रॉय का हर साड़ी लुक उनकी खूबसूरती को और निखार देता है। व्हाइट शीमर साड़ी में वह बेहद एलीगेंट और ग्लैमरस दिख रही हैं, जो पार्टी या फंक्शन के लिए परफेक्ट है। ग्रीन शिफॉन साड़ी में उनका स्टाइल काफी सेंसुअल और ग्रेसफुल लग रहा है, जो उनकी फ्लॉलेस फिगर को कॉम्प्लिमेंट करता है। वहीं ब्लैक और रेड बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी में मौनी का लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न का खूबसूरत कॉम्बिनेशन पेश करता है। तीनों साड़ियों में उनका फैशन सेंस साफ झलकता है, जिससे हर लड़की इंस्पिरेशन ले सकती है।

इसे भी पढ़ें: हरी चूड़ियों संग पहनें ग्रीन साड़ियों के फैंसी डिजाइन, तीज में लगेंगी नई दुल्हन सी सुदंर