
Golden High Heel Sandals: कोई भी इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट हो उसके साथ सैंडल पहन कर एक ग्रेसफुल लुक मिलता है। खासकर जिन लड़कियों की हाइट छोटी होती है, वो अक्सर कंफर्टेबल और हाई हील्स सैंडल की तलाश में रहती है। जिसे पहनकर उनकी हाइट भी लंबी लगे और पैरों को ज्यादा दर्द भी ना हो। ऐसे में अगर आप एक फॉरएवर मल्टीपर्पस सैंडल की तलाश में हैं, तो हम आपको दिखाते हैं गोल्डन हाई हील सैंडल डिजाइन जिसे आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट या किसी भी रंग की आउटफिट के साथ कैरी करके ऊंचा लंबा कद पा सकती हैं।
नॉर्मल सी हाई हील सैंडल को साइड करके इस बार आप मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए इस तरह की आवर ग्लास शेप की हाई हील सैंडल चुन सकती हैं। इसमें फ्रंट में गोल्डन चौड़ा स्ट्रैप दिया है, जिससे फ्रंट को एक स्टाइलिश लुक और कंफर्ट मिलेगा और पीछे ट्रायंगल शेप की हील्स दी हुई है।
और पढ़ें- महंगी हील्स भूल जाइए, ₹300 में खरीदें फ्लैट्स सैंडल
अगर आप अपने पैरों को कंफर्ट देना चाहती हैं और हाई हील्स भी पहनाना हैं, तो आप इस तरह की प्लेटफॉर्म हील्स की लाइट गोल्डन शेड में सैंडल चुन सकती हैं। जिसमें सेम कलर की पतली-पतली स्ट्रैप्स दी हुई है। बीच में मोतियों की डिटेलिंग की हुई है। एंकल पर भी एक बेल्ट दिया हुआ है, जिससे पैरों को सपोर्ट मिलता है।
इंडियन आउटफिट पर इस तरह की सीक्वेंस वर्क की हुई सैंडल बहुत ही खूबसूरत लगती है। इसमें गोल्डन टेक्सचर्ड पैटर्न में हील्स दी हुई है। साथ में ऊपर दो स्ट्रैप्स दिए हुए हैं। इसमें गोल्डन और सिल्वर सीक्वेंस की डिटेलिंग है। डबल स्ट्रैप सैंडल पैर को अच्छे से होल्ड करती है और आप लंबे समय तक इस तरह की सैंडल कैरी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- ऑफिस हो या ट्रैवल, मानसून में पहनें ये Water-Proof और Stylish Footwear
ब्राइट गोल्ड की जगह आप रोज गोल्ड कलर की सैंडल भी चुन सकती हैं, जो आपको मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देगी। इस सैंडल में क्रिस्टल हील्स दी हुई है, जो ट्रांसपेरेंट है। इसके साथ ही ऊपर क्रिस्टल वर्क किया हुआ स्ट्राइप दिया हुआ है, जिससे इस सैंडल को हैवी लुक मिल रहा है।
अगर आप पॉइंटेड हील्स पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरीके की बेली डिजाइन की सैंडल भी चुन सकती है, जिसमें फ्रंट में गोल्डन प्वाइंट शेप दिया हुआ है। बीच में गोल्डन बीड्स का एक फ्लावर है, पीछे स्ट्राइप्स है और गोल्डन कलर की ही राउंड शेप की हील्स है। फ्लेयर पैंट और प्लाजो के साथ इस तरह की सैंडल बहुत ही क्लासी लगती है।